इंतज़ार रहता है मुझे उसका




इंतज़ार रहता है मुझे उसका 
जिसे हर कोई देखता है तख्ता 
जो शायद है गुमशुदा खुद भी 
रखता है मुझे भी जुदा -जुदा  
प्यार करने की कोई हद्द नहीं 
प्यार करनेवालों को मिलाने 
जान उसकी भी कोई हद्द नहीं 
गुमशुदा हो हुए जाते हैं हमसे 
दूर-दूर से खबरें आतीं हैं उसके 
चाहतों के रास्ते कभी कम नहीं 
दुआओं की भी कमी होती नहीं 
देखलो आज उनको जी भरके 
वो गुल से गुलिस्तां हुए जाते हैं 

~ फ़िज़ा 

Comments

Popular posts from this blog

हौसला रखना बुलंद

उसके जाने का ग़म गहरा है

दिवाली की शुभकामनाएं आपको भी !