Tuesday, April 07, 2020

इंतज़ार रहता है मुझे उसका




इंतज़ार रहता है मुझे उसका 
जिसे हर कोई देखता है तख्ता 
जो शायद है गुमशुदा खुद भी 
रखता है मुझे भी जुदा -जुदा  
प्यार करने की कोई हद्द नहीं 
प्यार करनेवालों को मिलाने 
जान उसकी भी कोई हद्द नहीं 
गुमशुदा हो हुए जाते हैं हमसे 
दूर-दूर से खबरें आतीं हैं उसके 
चाहतों के रास्ते कभी कम नहीं 
दुआओं की भी कमी होती नहीं 
देखलो आज उनको जी भरके 
वो गुल से गुलिस्तां हुए जाते हैं 

~ फ़िज़ा 

No comments:

ज़िन्दगी जीने के लिए है

कल रात बड़ी गहरी गुफ्तगू रही  ज़िन्दगी क्या है? क्या कुछ करना है  देखा जाए तो खाना, मौज करना है  फिर कहाँ कैसे गुमराह हो गए सब  क्या ऐसे ही जी...