Friday, April 10, 2020

यही थी मेरी सीख..!



मेरे जीवन के एक कण  से 
कल मेरे बेटे का राब्ता हुआ 
देखकर गले लगा और फिर 
फुट-फुट कर रोया दुलारा 
उसके आँसुंओं को देखकर 
लगा मेरा बेटा अब बड़ा हुआ 
ज़िन्दगी के रास्ते सरल होते 
जब माँ-पिता के संग रहते 
अपनी दुनिया बसाने चलते 
यही सीख दे सकी मैं उसे 
ज़िन्दगी में वही करना जो 

तुम्हें अच्छा लगे और वही 
जो तुम्हें खुश रखे जीवन में 
बाकी हर उस चीज़ से दूर 
रहना जो जीवन में दुःख दें 
ज़िन्दगी ज़िंदादिली का नाम 
जीना जहाँ ख़ुशी हो साथ 
यही थी मेरी सीख जो दी 
बेटे को उसके तेरहवें साल 

~ फ़िज़ा 

No comments:

करो न भेदभाव हो स्त्री या पुरुष !

  ज़िन्दगी की रीत कुछ यूँ है  असंतुलन ही इसकी नींव है ! लड़कियाँ आगे हों पढ़ाई में  भेदभाव उनके संग ज्यादा रहे ! बिना सहायता जान लड़ायें खेल में...