Sunday, April 05, 2020

ख़ुशी हमेशा अपने अंदर है




बहुत दिनों की बात है 
अक्सर बचपन साथ है 
कभी बचपन के बीते दिन 
बचपन में परिवार संग 
कुछ रीती-रिवाज़ जो 
बनी हमारी आदतें तो 
कुछ अनुशासन बनकर 
जीवन में आजतक रहे 
काम की मसरूफियत 
कभी आलस की वजह 
साथ कभी होने न पाए 
घर से बाहर सैर पर 
सब निकलते घूमते 
मगर घर के अंदर कभी 
एक साथ बैठकर खाना 
एक साथ बैठकर खेलना 
नसीब नहीं होता हरपल 
मगर देख लो ! अब सब 
करोना की महामारी से 
नियम का पालन करते
घर पर सिमित जब रहे 
तो हर कोई परिवार में 
अपनों के संग हरपल 
बिताये सारा दिन एक साथ  
कभी कैरम खलेते तो 
कभी लूडो मोनोपोली 
गर इन सबसे ऊब गए 
तो साथ वाकिंग पर चलते 
उठना-बैठना वो भी प्यार से 
मानों प्रकृति खुद कहने लगी 
क्या भूल गए वो दिन?
बुरा ही सही मगर फिर भी 
करोना के शुक्र तो सभी है 
जो एक-दूसरे को साथ लायी 
पुराने सिलसिलों को दोहराने 
याद कराने जैसे चली आयी 
यही उम्मीद है के ये सीख 
करोना की बदौलत रखें याद 
ख़ुशी हमेशा अपने अंदर है 
बाहर तो केवल भटकते हैं 


~ फ़िज़ा 

No comments:

अच्छी यादें दे जाओ ख़ुशी से !

  गुज़रते वक़्त से सीखा है  गुज़रे हुए पल, और लोग  वो फिर नहीं आते ! मतलबी या खुदगर्ज़ी हो  एक बार समझ आ जाए  उनका साथ फिर नहीं देते ! पास न हों...