Posts

Showing posts with the label Naya Saal 2021

नये साल की शुरुवात...!

Image
नये साल की शुरुवात कुछ इस ढंग से मैंने की   प्रकृति के साथ और कुछ युवाओं के संग हुई  कहते हैं पानी में रहकर मगर से न रखो कभी बैर  सोचकर शामिल हुए बच्चों की टोली में करने सैर  जंगलों में करने विचरण प्रकृति से कुछ बतियाने  जीवन की तरह कुछ टेढ़े-मेढ़े मिले रास्ते राह में  बिन मौसम बदलते पलछिन हरियाली झुंड पेड़ों के  फिसलते ओस से लतपत मोड़ छत्रक सजीले छाल  शुष्क हवाओं में सांस लेते हुए खुशगवार ये पल  कैद किये यूँ इस साल फ़िज़ा ने कोरे कागज़ पर  ~ फ़िज़ा 

ज़िंदा हो इसीलिए नया साल मुबारक ही समझना

Image
  हर साल आता है साल नया  हर पुराने साल को करने विदा  हर गुज़रे साल से सीखते नया  मगर होता तो नहीं कुछ भी नया  ये साल बहुत कुछ हमें सीखा गया  क्या चाहिए और कितना बता गया  रोज़ मिले या न मिलें हम दोस्तों से  दिखा दिया कौन अपना और पराया  पैसों की ज़रुरत कम इंसान काम आया  घर की दाल-रोटी आम का अचार भला   स्वस्थ और स्वादिष्ट खाना सीखा गया  ज़रुरत तो वैसे कुछ भी नहीं जीने के लिए  वक्त ने इंसान को फिर किसान बना दिया  बगीचों में टमाटर धन्या अब उगने लगा  रोज़ परिवार संग बैठकर योजना बनाने लगा  छोटे से बड़ा घर का उत्तरदायी होने लगा  कंपनियों को समझ आने लगा निष्ठावान का  घर से हो या बगीचे से काम तो होने लगा  वक्त के साथ स्वस्थ्य पर निगरानी रखने लगा  इंसान आखिर इंसान पर भरोसा करने लगा  ज़िन्दगी देता इंसान तो वही लेता भी जान  मास्क न पहन गैर जिम्मेदार पार्टियां करने लगा  अपना न सही मगर औरों को खतरे में डालने लगा  बात भी सही है अब तो वज़न कम करो अपना  कुछ न कुछ करो पृथ्वी पर न बन...