जब भी घर लौटते है
बचपन आ जाता है
आज और कल के
झलक दिख जाते है
समय ये ऐसा ढीट है
एक जगह ठहरता नहीं
बीते कल और आज में
ये एक पल स्थिरता के
फिर ढूंढ़ता रहता है
मैं कौन हूँ ? क्यों हूँ?
इन सवालों के जवाब
तब भी और अब भी
ज़ेहन में घूमते रहते हैं !
~ फ़िज़ा
ऐसा था कभी अपने थे सभी, हसींन लम्हें खुशियों का जहाँ ! राह में मिलीं कुछ तारिखियाँ, पलकों में नमीं आँखों में धुआँ !! एक आस बंधी हैं, दिल को है यकीन एक रोज़ तो होगी सेहर यहाँ !
जब भी घर लौटते है
बचपन आ जाता है
आज और कल के
झलक दिख जाते है
समय ये ऐसा ढीट है
एक जगह ठहरता नहीं
बीते कल और आज में
ये एक पल स्थिरता के
फिर ढूंढ़ता रहता है
मैं कौन हूँ ? क्यों हूँ?
इन सवालों के जवाब
तब भी और अब भी
ज़ेहन में घूमते रहते हैं !
~ फ़िज़ा
खूबसूरत हवाओं से कोई कह दो यूँ भी न हमें चूमों के शर्मसार हों माना के चहक रहे हैं वादियों में ये कसूर किसका है न पूछो अब बहारों की शरा...