ये कविता मैंने तब लिखी थी जब लेबन्न में लडाई छिङ गई थी । जहॉ बच्चों की लाशें गिर रही थीं...और इस तरफ
एक मासूम बच्चा अपने पापा की ऊँगलियाँ पकड कर पारकींग लॉट पर चला जा रहा था....
ज़िंदगी तुझ से कोई शिकायत नहीं
क्योंकि, तुने वो सब दिया
जो कभी मैंने माँगा नहीं और
जो कभी मैंने चाहा भी नहीं
कितना इंसाफ है तेरी जूस्तज़ू में
जो कभी अपना तो क्या
पराया भी नहीं जताता
मैं सोच में रेहती हूँ ज़िंदगी
तू मेरा अपना है या पराया?
तू तो हवा का झोंका है
जो कभी ठंडी हवा से
दिल मचला दे तो
कभी तूफान बनकर
खडा हो जाऐ।
ज़िंदगी तेरे तो खेल निराले हैं
तुझे मैं क्या कहूँ -
आ देखें तेरी अगली चाल क्या है ।?।
~फ़िज़ा
ऐसा था कभी अपने थे सभी, हसींन लम्हें खुशियों का जहाँ ! राह में मिलीं कुछ तारिखियाँ, पलकों में नमीं आँखों में धुआँ !! एक आस बंधी हैं, दिल को है यकीन एक रोज़ तो होगी सेहर यहाँ !
Tuesday, August 15, 2006
Subscribe to:
Posts (Atom)
दिल की मर्ज़ी
खूबसूरत हवाओं से कोई कह दो यूँ भी न हमें चूमों के शर्मसार हों माना के चहक रहे हैं वादियों में ये कसूर किसका है न पूछो अब बहारों की शरा...

-
लोगों की भीड़ थी पार्क में जैसे कालीन बिछी ज़मीं पे एक ठेला चलाता हुआ दिखा जो भर-भर लाशें एक-एक कोशिश करता बचाने की डॉक्टर ने पुछा और क...
-
चाय की पत्ती पानी संग कुछ उबाल दूध चीनी का ढेर सारा प्यार दोस्ती का चाय की चुस्की में मानों सुख मिले सारे संसार का दोस्ती और चाय क...
-
एहसास ! जो उस पल में रेहने संवरने के ख़ुशी में बाकि हर पल को भूल जाने या भुला देने में जो शायद उम्र भर फिर हो और इस पल के बाद फिर शायद ...