Posts

Showing posts with the label Koshish

काश! कुछ कर पाते...

Image
  हर तरफ कोरोना का शोर है  हर तरफ वैक्सीन का भी नारा  कोई ये लो कहता तो कोई वो  कोल्हाहल सा मचा है हर तरफ  कोई मास्क पहनता है कोई नहीं  किसी को बहुत आत्मविश्वास है  कोविड नहीं होगा बस घूम रहे हैं  अपना नहीं औरों का ही सोचते  खुद बेहाल औरों का भी ये हाल   हर दिन साथियों के जाने की खबर  कोई कोविड से ग्रस्त हस्पताल में  मुझे मिले वैक्सीन अपराध सा लगे  मगर मैं फिर भी तो नहीं आज़ाद  दोस्तों के बारे में सोचूं तो उनको  वैक्सीन भी नहीं, दवा-दारू भी नहीं  मौत से लड़ते हुए तो किसी अपने को  कांधा दिए आँखों में आंसू ,लाचारी  धैर्य देते-देते अब खुद धैर्य को थामे  के जाओ नहीं छोड़कर साथ हमारा  तुम नहीं तो कैसे देंगे हम हौसला  एक-एक करके सभी छोड़े जा रहे   इस उम्र में जब सोचा मिलेंगे अब के  याद करेंगे स्कूल के मस्ती वाले दिन मगर अब श्रद्धांजलि देते थक गए हम  काश! कुछ कर पाते साथियों के लिए !!!!! ~ फ़िज़ा 

उसके मिलने की ख़ुशी का आभास ...!

Image
खिलने के पेहले और  खिलने का वो प्रकरण  जाने कितनी प्रक्रिया से  गुज़रते एहसास नितदिन ! वहीं खिल जाने के बाद  खिलकर बिखरने का पल  ऊंचाइयों से गिरने का डर   ऊंचाई से गिरते वक्त का भय !! जाने कितने ही एहसास दबाये  मानसिक वेदना का घूंट पीकर  अनजान नज़ारों का भय संजोकर जीवन को बना लिया एक लिबास !!! फिर वो वक़्त भी आया मेरे पास  घुटने टीकाकार उठने का प्रयास  किसी भय का नहीं अब निवास  उतार फेंका डर का वो लिबास !!!! आज़ादी मिली नहीं मगर फिर भी  उसके मिलने की ख़ुशी का आभास  समझा सकता है दर्द की कश्ती हज़ार  आखिर उड़ सकती हूँ मैं भी पंख पसार !! ~ फ़िज़ा