Posts

Showing posts with the label #californiafire

दिवाली की हसीन रात है

Image
दिवाली की हसीन रात है  लालटेन से निकलती रौशनी  घर के अंधेरों को चीरती हुई  परिवार को संग रखती हुई  दीप जलाने की अनुमति नहीं  आँधियाँ करती है गुस्ताखियाँ  संग ले जाने की देती हैं धमकियाँ  उड़े लपटें आग की मशाल बनकर  जलाकर ध्वंस इंसान का अहम्  सीखाती है सभी को संयम नम्रता  कहती है इंसान से आँख मिलाकर  'तू नहीं किसी से बड़ा, न तेरा धन  न ही कोई औदा सब है प्रकृति से कम'!!  #happydiwali #humilitycheck  #behuman #youcantbeatnature  #agreeyouarehumanonly ~ फ़िज़ा