Posts

Showing posts with the label Call Center

ज़िन्दगी यही है और कुछ भी नहीं...

Image
खुद  में जब कोई खामियां है  ये जानलो तो लुटा दो सब कुछ  उन खामियों को बदलने में  ऐसा ही कुछ हुआ था मेरे संग  जब टेलीमार्केटिंग में औरों के मुकाबले मैं कम थी परिश्रम से  एक अच्छी बिक्री प्रतिनिधि बनी  जहाँ मेरी नौकरी ४ बजे से ११ थी  वहीं मुझे दो-तीन और काम मिले  अब मैं सुबह ८ बजे से ११ बजे तक  काम ही काम, अलग-अलग उत्पाद  उत्पाद में विश्वास हो तो काम आसान  हर उत्पाद बिकने लगा वो भी तादाद में  शायद मेरे ख्वाब में भी न सोचा हो मैंने  क्रेडिट कार्ड से लेकर बीमा तो बिजली  लम्बी दुरी पर फ़ोन करने के पैकेज  ये चीज़ें कोई खरीदेगा? वो भी फ़ोन पर? ताज़्ज़ुब की बात है मगर सही कहा है  दिल से दिल को राह होती है सही में ! एक मजले से दूसरे मजला और फिर  सारे ऑफिस में मैं जानी-पहचानी हुई  कई दोस्त बने कई प्रशंसक भी हुए  कितनों ने दिल दिए और कितने टूटे  कामियाबी खुशियां लाती हैं मोहब्बत भी  ज्यादा की उम्मीद तब भी नहीं थी  ज़िन्दगी ज़िंदाद...

मेरा पहला अनुभव था !

Image
ज़िन्दगी अकेले जीने के मज़े अलग हैं  जहाँ मौज समझते हैं वहीँ मायूसी भी  लेकिन अगर अपना लक्ष्य साध लो  फिर कोई तुम्हें नहीं रोक-टोक सकेगा  मेरा लक्ष्य यहाँ तात्कालिक ठहरना था  कॉल सेण्टर में सेल्स में ध्यान देना था  प्रशिक्षण को गंभीरता से लिया और उत्पाद को बेचना है उसे बेहतर जाना  उसके फायदे को समझ अपने लिए सोचा  एक बात अपने बारे में ये तैय थी  अगर दिल को भा गया उत्पाद तो फिर  किसी को भी बेचने में मुश्किल नहीं होती  मैंने इसी तरह दिल से बेचे वो सारे उत्पाद  जहाँ कभी भी बेचने का हौसला नहीं था  वहीं दर्जनों के हिसाब से मैंने उत्पाद बेचे  मेरी नौकरी अजीब थी बेचना काम था  मगर शाम ४ बजे  ११ बजे तक रात के  लोगों के घर पहुँचती जहाँ अभी ९ न बजे हों  दर-दर जाकर सेल्स करते सुना था देखा भी  मगर फ़ोन पर टेलीमार्केटिंग करते हुए ये  मेरा पहला अनुभव था ! ~ फ़िज़ा