Posts

Showing posts with the label #StopRacism

इंसान नहीं न तू बना?

Image
जातिवाद क्या है ये इस कदर अज्ञात था  प्राथमिक कक्षा में रंगभेद तो पढ़ाया गया  मगर तब उसे औरों की परेशानी बताया  विशेषाधिकार में जीते हैं बहुत कम जानते हैं शायद इसी वजह से जातिवाद, अस्पृश्यता  एक कहानी, एक खबर और एक सबक  जो पाठशाला में सभी को पढ़ाया जाता है  कितने इन कहानियों से हकीकत को समझते ? इसका तो कोई भी अनुमान नहीं लगाया  मगर परीक्षा में अंक सभी को अव्वल मिला  पढ़-लिखकर विद्वान तो बने मगर इंसान नहीं  भेद-भाव के लिए कुछ नहीं तो कारण कई ढूंढे रंग-भेद , तो जातिवाद, तो कभी धर्म-भेद  जब इन सब से दिल भर जाए सभी का तो  लैंगिक भिन्नता को ही एक खिलौना बना दिया  सबसे अधिक अकल्मन्द ये कैसा तू बन गया ? सबकुछ बन गया, बहुत कुछ कमा लिया मगर  इंसान नहीं न तू बना? इंसान नहीं तू बना! ~ फ़िज़ा  #blacklivesmatter , #NoJusticeNoPeace, #StopRacism