आँखों ही आँखों से
आँखों ही आँखों से मिले थे
दूर-दूर ही थे मगर हर पल
नज़रों से होते रहे नज़दीक
संकोच झुकती नज़रों से
हौसलों से देखती वो नज़रें
कहीं तो एक चिंगारी जली
आँखों के रस्ते प्यार हो गया
देखो तो एक सपना सा लगा
क्यूंकि कोवीड के होते ये सब
मुनासिब ही नहीं नामुमकिन था
लेकिन हमने चेहरे नहीं आँखों से
दिल की गहराइयों को जाना
और आँखों ने सहमति दी
कहा हाँ, मुझे प्यार है तुमसे
दूर थे मगर दिल से जुदा नहीं !
~ फ़िज़ा
Comments
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (27-4-21) को "भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं"'(चर्चा अंक-4049) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
--
कामिनी सिन्हा
बाकी तो मास्क से मुँह ढका रहता ।