Wednesday, April 21, 2021

कठपुतली




 

ज़िन्दगी के खेल भी निराले हैं 

अब ज़िंदा हैं तो मौत आनी है 

रात है तो दिन को भी होना है 

रोने वाला कभी हँसता भी है 

धुप-छाँव से भरी ज़िन्दगी है 

ऐसे में तय करे कब क्या है 

क्या नहीं और क्या होना हैं 

सब सोचा मगर होता नहीं है 

ज़िन्दगी अपनी डोर उसकी है 


~ फ़िज़ा 

3 comments:

Anuradha chauhan said...

बहुत सुंदर

मन की वीणा said...

बहुत खूब।

Dawn said...

@अनीता सैनी ji, aapka behad shukriya meri rachna ko aapke sankalan mein shamil karne ke liye, Abhar!

@Anuradha chauhan ji, aapka behad shukriya meri rachnana ko pasand karne ke liye, Abhar!

@मन की वीणा ji aapka behad shukriya meri rachna ko pasand karne ke liye, Abhar!

अच्छी यादें दे जाओ ख़ुशी से !

  गुज़रते वक़्त से सीखा है  गुज़रे हुए पल, और लोग  वो फिर नहीं आते ! मतलबी या खुदगर्ज़ी हो  एक बार समझ आ जाए  उनका साथ फिर नहीं देते ! पास न हों...