मेरा दिलबर चाँद है वो
दूर रास्ते चले आये हम
जाने-अनजाने मिले हम
देखो तो सही कौन है वो
मेरा दिलबर चाँद है वो
देखा जो उसे इस तरह
जलन से भरा दिल मेरा
मैं भी बैठूंगी गोद तुम्हारे
ऐसा ही हट मैंने किया
देख-देख दुखी हुआ
बस आंव न देखा तांव
तस्वीर लेने दिल मचला
दीवानी 'फ़िज़ा' क्या होगा !
~ फ़िज़ा
Comments