एक नोटर डायम जो जल रहा है !
झुलसकर राख बन गया सब
इतिहास का वो सुनेहरा पन्ना
हमेशा के लिए भस्म होगया
सालों की मेहनत, कहानियां
खो गयीं लपटों में ऐसे कहीं
बन के एक सदमा जैसे यूँही
यादों के काफिले और इतिहास
सालों तक दिलाएगा याद अब
एक मातम सा माहौल और
एक नोटर डायम जो जल रहा है !
~ फ़िज़ा
Comments