ज़िन्दगी में गर अकेले हो
तो साथ किसी को ले लो
फिर उन्हें साथ रखना न भूलो !
मोहब्बत का दावा करो ज़रूर
फिर मतलबी न बनो
मोहब्बत दावे पर नहीं टिकती !
नज़र रखते हो सब पर गुपचुप
दिखावा एक से प्यार का
हर हसीना को सन्देश भेजा न करो!
तालियां बजती हैं दो हाथों से
ये न सोचो की कोई हमेशा मड़रायेगा
हमेशा अपना हाथ बढ़ाये रखो !
ज़िन्दगी जीने का नाम है
न जियो तब भी चलती है
किसी और का जीवन न जियो !
~ फ़िज़ा
No comments:
Post a Comment