कुछ लोग यूँ आजकल मिलते हैं
सिर्फ दिखाने के लिए जीते हैं
दिल की बात तो कुछ और है
मगर जताते तो कुछ और हैं
पहनावे का रंग अलग है
दिखाने के तेवर कुछ और हैं
जब हकीकत से हो जाये पहचान
देर न हो जाए कहीं मेरी जान !
कुछ लोग यूँ आजकल मिलते हैं
सिर्फ दिखाने के लिए जीते हैं !!
फ़िज़ा
No comments:
Post a Comment