कल से बडी ज़ोरों से बारिश हो रही है...ऐसी घमासान बारिश के बस पूछो नहीं।
मन तो करता है, जैसे निकल पडें बरसात में ऐसे बिना बरसाती और छाते के फिर जो हो सो हो....
बारिश की बूँदें जब
टप-टप करके गिरतीं हैं
कितने सुहाने और मीठे
ऐहसास ये जगातीं है।
मोतियों सी ये बूँदें
मन पर चंचल वार करतीं हैं
आवारा बादल की भाँति
मन, सुहाने पल में खो जाता है।
कितने ही पल में जी उठती हुँ
हर बूँद जब मिट्टी से जा मिलती है
मेरे भी चंचल मन में
इंद्रधनुष सी रंगत भर देतीं हैं।
छोटी-छोटी बूँदों जैसे उनकी बातें
मन के ख्यालों में सौ बीज हैं बोतीं
उन बीजों को सिंचने के
नये-नये हल ढुंढ निकालती।
कब बूँदों जैसे मैं मिल जाऊँ
दरिया के सिने से लग जाऊँ
उन के ही रंग में रंग जाऊँ
कैसा जादू कर देतीं हैं।
सावन के ये बरसाती बूँदें
कहीं हैं ये उमंग लातीं
कहीं ये सुख-चैन ले जातीं
दोनों ही पल सबको सताती।
कुछ मीठे तो कुछ खट्टी यादें
हर एक का मन ललचातीं
ऐसी ही कुछ सपने बुनने
वो कुछ पल हमको दे जातीं।
एक उषा की किरण जैसे
सबके मन में विनोद हैं लातीं
कितने ही सच्चे और मीठे
जीने की हैं राह दिखाते।
~ फि़जा़
ऐसा था कभी अपने थे सभी, हसींन लम्हें खुशियों का जहाँ ! राह में मिलीं कुछ तारिखियाँ, पलकों में नमीं आँखों में धुआँ !! एक आस बंधी हैं, दिल को है यकीन एक रोज़ तो होगी सेहर यहाँ !
Wednesday, April 05, 2006
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अच्छी यादें दे जाओ ख़ुशी से !
गुज़रते वक़्त से सीखा है गुज़रे हुए पल, और लोग वो फिर नहीं आते ! मतलबी या खुदगर्ज़ी हो एक बार समझ आ जाए उनका साथ फिर नहीं देते ! पास न हों...
-
फिर नया साल आया वोही पुराने सिलसिले मास्क टीके बूस्टर संग उम्मीदों से भरा नया साल कोशिश अब भी वही है खुश रहो, सतर्क रहो नादानी से बच...
-
जिस बात से डरती थी जिस बात से बचना चाहा उसी बात को होने का फिर एक बहाना ज़िन्दगी को मिला कोई प्यार करके प्यार देके इस कदर जीत लेता है ...
-
दशहरे के जाते ही दिवाली का इंतज़ार जाने क्यों पूनावाली छह दिनों की दिवाली एक-एक करके आयी दीयों से मिठाइयों से तो कभी रंगोलियों से नए...
6 comments:
एक उषा की किरण जैसे
सबके मन में विनोद हैं लातीं
कितने ही सच्चे और मीठे
जीने की हैं राह दिखाते।
hmmmmmmmm .....:)
manish: bas sirf muskuradiye...aur kuch nahi kahoge :)
cheers
"कुछ मीठे तो कुछ खट्टी यादें
हर एक का मन ललचातीं
ऐसी ही कुछ सपने बुनने
वो कुछ पल हमको दे जातीं।"
बहुत ही बढिया चित्र खिंचा है, फ़िजा जी आपने...बहुत बधाई.
समीर लाल
उडन तश्तरी : sameer ji aapka bahut bahut shukriya jo aapne hamari pazirayee ki...umeed hai aage bhi aap aise hee housla badhayeinge
adaab
fiza
i will be visiting kerala in june :), I look forward to the monsoon rain.
Nice poem..
kaunquest: Oh June...I somehow missed tht :D...I was visiting Kerala during June last year...n have blogged the experience too ;) its fun to go out on the bike ..:D..Bon voyage to u ...hv fun!
Cheers
nagu:Wah! kya baat hai..barish ke naam se hee mere mann mein ek ajeeb se halchul mach jaati hai...gili mitti ki khushbu anayas hee mehak ooth ti hai..maano mere hee aas paas barish hui ho :D...
aapke houslafjayee ka bahut bahut shukriya...umeed hai aage bhi is nacheez ki nazmon ko aapka sahara milega :)
Cheers
Post a Comment