ऐसा था कभी अपने थे सभी, हसींन लम्हें खुशियों का जहाँ !
राह में मिलीं कुछ तारिखियाँ, पलकों में नमीं आँखों में धुआँ !!
एक आस बंधी हैं, दिल को है यकीन एक रोज़ तो होगी
सेहर यहाँ !
जाने किस किस से ग़ुस्सा है वो ? अपनों से? ज़माने से? या मुझ से? क्या मैं अपनों में नहीं आती? उसकी हंसी किसी ने चुरा ली है लाख कोशिशें भी नाकामियाब हैं उसे हर बात पे गुस्सा आता है ! अब तो और कम बोलता है वो रिवाज़ों में बंधा है सो साथ है अकेलेपन से भी घबराहट है ! इसीलिए भी शायद साथ है मगर ये ग़ुस्सा? ज़माने भर से है ! उम्मीद ही दिलासा दिलाता है इस ग़ुस्से का कोई तो इलाज हो !!! ~ फ़िज़ा
शाक से टूट गिरी ज़मीन पर सब नया डगर अनजान मगर दुनिया देखने का ये अवसर मिलता नहीं शाक से जुड़कर ! सूखे पत्तों के ढेर में और भी थे जो अनजान सही लगे अपने थे खुली आँखों से हकीकत देखा जीना असल में तभी तो सीखा ! प्रकृति का तो नियम स्वंतंत्र है जकड़े हैं सामाजिक मानदंड से आडम्बर और खोकली दुनिया में तभी तो हम इंसान कहलाये हैं ! ज़िन्दगी की बागडोर अलग है परिचित हैं मगर जाना अलग है हर कोई अपने में भी अलग है विभिन्नता को एक सा क्यों देखें? ~ फ़िज़ा
जहाँ खुला आसमान उड़ते पंछी देखूँ लगता है जैसे हँसते हैं इंसानों पे ! वक़्त ऐसा आ चला है जहाँ पर बिना पिंजरे के बंधी बने हैं लोग ! अब तो हालत ऐसा है जनाब जाना चाहो वापस जाने न दें ! किसी के विरुद्ध क्या बोलोगे अब कुछ कहने से पेहले ही बोलती बंद ! कटुक नीबूरि कहाँ कनक कटोरी पिंजर बंध कनक तीलियाँ भी नहीं ! खूब हंसो तुम पंछी खूब हंसों पैरों पर जो मारी है कुल्हाड़ी ! ~ फ़िज़ा
Comments