Wednesday, February 14, 2024

जाने क्या हुआ है


 आजकल में जाने क्या हुआ है 

पन्द्रा -सोलवां सा हाल हुआ है 

जाने कैसे चंचल ये मन हुआ है 

बरसात की बूंदों सा थिरकता है 

कहीं एक गीत गुनगुनाता हुआ है 

वहीं दूर से चाँद मुस्कुराता हुआ है 

ये सारी साजिशें किसने रचाई है 

ऐसा गुमान सा तो नहीं कुछ हुआ है

मगर फिर भी सोचूं ये क्या हुआ है 

चलो छोड़ो भी क्या सोचना इतना 

खतरे का साया सा कोई मंडराता है !


~ फ़िज़ा 

6 comments:

सुशील कुमार जोशी said...

सुन्दर

Dawn said...

सुशील कुमार जोशी Ji : Sadar pranaam! Aapki tippani aur vo bhi sabse pehale dekhkar dil bahut khush hua. Dhanyavaad!

Onkar said...

वाह

हरीश कुमार said...

बेहतरीन

दीपक कुमार भानरे said...

जी , उम्दा रचना .

Dawn said...

Onkar Ji, Harish Kumar ji, Deepak Kumar Bhanre ji app sabhi ka bahut bahut dhanyawaad.

अच्छी यादें दे जाओ ख़ुशी से !

  गुज़रते वक़्त से सीखा है  गुज़रे हुए पल, और लोग  वो फिर नहीं आते ! मतलबी या खुदगर्ज़ी हो  एक बार समझ आ जाए  उनका साथ फिर नहीं देते ! पास न हों...