Thursday, April 06, 2023

विश्व का सबसे बड़ा चम्मच !

 

चम्मच किसको नहीं पसंद 

दूर की चीज़ को पास लाये 

कभी ज्यादा तो कभी कम 

जितना चाहो उतना ही लो 

ये चम्मच है कमाल का 

१६.१८ मीटर लम्बा २.०३ गहरा 

विश्व का सबसे बड़ा चम्मच 

वैसे लोग भी कभी होते हैं - चम्मच 

कभी किसी की चमचागिरी 

तो कभी चमचा ही बन जाते है 

चलो आज इस चम्मच से मिलाते हैं 

जो कभी उरी गेलर को मिली थी !


~ फ़िज़ा 

No comments:

इसरायली बंकर

आओ तुम्हें इस खंडहर की कहानी सुनाऊँ  एक बार सीरिया ने अंधाधुन धावा बोल दिया  इसरायली सिपाही इस धावा के लिए तैयार न थे  नतीजा ३६ इसरायली सिपा...