आओ संग दूर बहुत दूर हमें जाना है
दूर बहुत दूर मुझे जाना है
बादलों के उस पार जाना है
सफर लम्बा है मगर हौसला है
कठिन रास्ते दूर मंज़िल जाना है
ज़िन्दगी के खेल में चलते जाना है
संग साथ हों तो सफर चल जाना है
आओ संग दूर बहुत दूर हमें जाना है
~ फ़िज़ा
Comments