Friday, March 08, 2019

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस


बच्ची हूँ नादाँ भी शायद 
तब तक जब तक देखा नहीं 
और देखा भी तो क्या देखा 
सिर्फ अत्याचार और कुछ नहीं 
कभी बात-बात पर टोका-तानी 
तो कभी ये कहना लड़की हो तुम 
बात-बात पर दायरे में रखना 
कहकर बस में नहीं तेरे जानी 
तुम लड़की हो तुमसे नहीं होनी 
बरसों का ये रिवाज़ यूँही बनी 
और हर पीढ़ी ये सोच चुप रही 
है रीती यही है निति चुप रहो 
लड़की में वाक़ई है कुछ बात 
जो वो कुछ भी नहीं कर सकती 
वक्त आया है भ्रम तोड़ने का 
इतिहास गवाह है पन्ने -पन्ने का 
नारी में है जो बात शायद वो सही है 
आदमियों से कुछ खास वोही है 
जो निडर, कोमल शालीन सही 
मौका लेकर दिखलाये रंग नया 
तोड़ दो भेद-भाव का ये ज़ंजीर 
समाज में चलना कदम बढ़ाये 
एक साथ और एक समान 
चाहे फिर वो हो नर या नारी !

~ फ़िज़ा 

No comments:

अच्छी यादें दे जाओ ख़ुशी से !

  गुज़रते वक़्त से सीखा है  गुज़रे हुए पल, और लोग  वो फिर नहीं आते ! मतलबी या खुदगर्ज़ी हो  एक बार समझ आ जाए  उनका साथ फिर नहीं देते ! पास न हों...