ऐसा था कभी अपने थे सभी, हसींन लम्हें खुशियों का जहाँ ! राह में मिलीं कुछ तारिखियाँ, पलकों में नमीं आँखों में धुआँ !! एक आस बंधी हैं, दिल को है यकीन एक रोज़ तो होगी सेहर यहाँ !
Saturday, June 13, 2015
भटकते हैं ख़याल 'फ़िज़ा' कभी यहाँ तो कभी वहां हसास ....
वो दिल मैं ऐसे बैठें है मानो ये जागीर उनकी है
वो ये कब जानेंगे ये जागीर उनके इंतज़ार में है !
ये बात और है के हम जैसा उनसे चाहा न जायेगा
कौन कहता है के चाहना भी कोई उनसे सीखेगा ?
वो पास आते भी हैं तो कतराते-एहसान जताते हुए
क्या कहें कितने एहसान होते रहे आये दिन हमारे !
रुके हैं कदम अब भी आस में के वो मुड़कर बुलाएँगे
आएं तो सही के तब, जब वो मुड़ेंगे और निगाहें मिलेंगे !
भटकते हैं ख़याल 'फ़िज़ा' कभी यहाँ तो कभी वहां हसास
क्या सही है और कितना सही है ये मलाल न रहा जाये दिल में !!
~ फ़िज़ा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इसरायली बंकर
आओ तुम्हें इस खंडहर की कहानी सुनाऊँ एक बार सीरिया ने अंधाधुन धावा बोल दिया इसरायली सिपाही इस धावा के लिए तैयार न थे नतीजा ३६ इसरायली सिपा...

-
औरत को कौन जान पाया है? खुद औरत, औरत का न जान पायी हर किसी को ये एक देखने और छुने की वस्तु मात्र है तभी तो हर कोई उसके बाहरी ...
-
ज़िन्दगी से जब कुछ भी नहीं थी उम्मीद तब हज़ारों मुश्किलें भी लगती थीं कमज़ोर ज़िन्दगी को जीना आगया था तब उलझनों से मौत या दुःख-दर्द...
-
तेल अवीव शहर के एक छोटे से बाजार से गुज़रते हुए इस बेंच पर नज़र पड़ी दिल से भरे इस बेंच को देख ख़ुशी हुई तभी किसी ने कहा, - देखा है उस आदमी...
No comments:
Post a Comment