Tuesday, January 27, 2015

अधूरा लगता है....

तुझ से बात नहीं होती तो अधूरा लगता है 
तेरा साथ  ना हो तो सफर अधूरा लगता है 
फिर भी जब ये बात केहता हूँ तो पूरा लगता है
सेहर के साथ मेरी शाम ढले लगता है 
शाम आते ही सेहर पास लगता है 
इस सेहर और शाम के फासले दूर लगता है 
कब ये अधूरा पूरा हो यही अब सोचने लगता है 
सफर में हूँ पटना से इंदोर व्यस्त लगता है 
सफर में हमसफर भी हो साथ अच्छा लगता है 
सफर में धूप भी एक नमी सा लगता है 
~ फ़िज़ा 

No comments:

अच्छी यादें दे जाओ ख़ुशी से !

  गुज़रते वक़्त से सीखा है  गुज़रे हुए पल, और लोग  वो फिर नहीं आते ! मतलबी या खुदगर्ज़ी हो  एक बार समझ आ जाए  उनका साथ फिर नहीं देते ! पास न हों...