जिंदगी में हर कोई अपने- अपने अरमान लिये हुये आता है और शायद उसे पूरा करने या होने की आरजू़ में ही जिंदगी गुजा़र देता है...मेरी भी कोशिश यहाँ उन आरजूओं की सोच, कल्पना और उन सोचों में पडे़ एहसासों को पेश करना है। कहाँ तक सफल हुई हूँ ये मैं आप सभी पर छोड़ती हूँ......
आपकी मुंतजि़र
ख्यालों के पन्ने उलटती रेहती हूँ
जिंदगी की स्याही घिसती रेहती हूँ
नये पन्ने जोड़ने की आरजू़ में,
नीत-नये दिन खोजती रेहती हूँ
जीवन के पुस्तकालय में,
'मधुशाला' को ढुँढती रेहती हूँ
शब्दकोश के इस भँडार से
जीवनरस निचोडती रेहती हूँ
स्याही-कलम के बिना भी
लिखे गये हैं ग्रंथ कई
मेरे कलम में आज भी मैं,
रंग भरती रेहती हूँ
अब के खुशियों से भरे
जीवन की हकीकत पर
पन्ना-पन्ना जोडकर
उपन्यास लिखने की
आरजू़ में रेहती हूँ
कौन से दो नयन मैं उधार लाऊँ
जहाँ मेरी इस उपन्यास को
सच्चाई की एक दुकान मिले
मैं अब भी हिम्मत जुटाते रेहती हूँ
मैं अब भी टूटती पंक्तियों को जोडती हूँ
मैं अब भी एक किताब लिखने का हौसला रखती हूँ
बोलो, क्या इसे कोई खरीदेगा??
जीवन के वो बोल समझ पायेगा??
खून की स्याही, से सींचकर रखी इस किताब को
बोलो...क्या कोई अनमोल खरीदार मिलेगा??
जो पन्नों को मेरी तरह उलट-पलट कर
गुलाब के रंग सा मेरी तन्हाई को भर देगा??
चेहलती इस दुनिया में सोचूँ...घबराऊँ.....
नाउम्मीद का अकक्षर मिटाते रेहती हूँ
हाँ, आज भी मैं कोशिश करती रेहती हूँ ...!
~फिजा़
ऐसा था कभी अपने थे सभी, हसींन लम्हें खुशियों का जहाँ ! राह में मिलीं कुछ तारिखियाँ, पलकों में नमीं आँखों में धुआँ !! एक आस बंधी हैं, दिल को है यकीन एक रोज़ तो होगी सेहर यहाँ !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ख़ुशी
ज़िन्दगी के मायने कुछ यूँ समझ आये अपने जो भी थे सब पराये नज़र आये सफर ही में हैं और रास्ते कुछ ऐसे आये रास्ते में हर किसी को मनाना नहीं आया...

-
लोगों की भीड़ थी पार्क में जैसे कालीन बिछी ज़मीं पे एक ठेला चलाता हुआ दिखा जो भर-भर लाशें एक-एक कोशिश करता बचाने की डॉक्टर ने पुछा और क...
-
दोस्तों हाल ही में मैंने अपना एक हिंदी में पॉडकास्ट शुरू किया है. ये पॉडकास्ट मैंने एंकर अप्प के ज़रिये शुरू किया है, जहाँ मैं रोज़ नए-नए, ...
-
औरत को कौन जान पाया है? खुद औरत, औरत का न जान पायी हर किसी को ये एक देखने और छुने की वस्तु मात्र है तभी तो हर कोई उसके बाहरी ...
7 comments:
kyuun hon aapke vichaar
kisi kharidaar ke mohtaaj?
kyun bane aapki kalam
kisi kharidaar ki nazar ki bandhak?
behichak kijiye udgaar apne vichaar
jo rahe ab tak nirakaar
koi padhe, na padhe, kharide, na kharide
kyuun rahein aap is udhedbuun mein?
आरजू में रहती हूँ
कौन से दो नयन मैं उधार लाऊँ
जहाँ मेरी इस उपन्यास को
सच्चाई की एक दुकान मिले
loved these 4 lines ! Well written
kharidar to roz janam lenke
jo kitabon ka tol mol karey
Lekin likhe akshar to anmol hey
uska kya :)
wah bhai wah
kuch kahawaten yaad a rahi hain
* murda bole to kafan faad ke
* tufan ke phele ki khamoshi
* Sou sunar ki ek lohar ki
Saar yeh ke kitne din chup rahne ke baad aap ne ek achi kavita likh hi di
badhiya hai
thanks dawn for the compliments on my post in kuan's blog...! you do have immense expression here!
I understood the introduction and then got stuck at the poem...man, I wish I was better in hindi! Could have shared my few 'armaan' with you:(
achcha likha hai ji....likhati ranhe! shubhkamnaye...
Post a Comment