हौसला रखना बुलंद
फिर नया साल आया वोही पुराने सिलसिले मास्क टीके बूस्टर संग उम्मीदों से भरा नया साल कोशिश अब भी वही है खुश रहो, सतर्क रहो नादानी से बचे रहो शायद दो हज़ार बाइस नयी उमंगों से भरा हो नए मौके, नयी ताकत स्वस्थ रहे सभी जनवासी मगर हौसला रखना बुलंद धैर्य साहस और संतुष्टि से भरा हो ये नया साल दोस्तों बस, कोविड से रहना दूर न इसकी दोस्ती अच्छी और न ही इसकी दुश्मनी अपने और अपनों को रखना इस से मेहफ़ूज़ दोस्तों दुआ यही है सलामत रहे ये आने वाला नया साल ख़ुशी से उम्मीदों से भरा रहे आप सभी का नया साल ! ~ फ़िज़ा
Comments
That in your heart I will squeeze out my blood
Will do such a red like lips
That you dont remain as you and I dont remain as me
Just like the color of blood today I will mix with you
Thanks!