अच्छा लगता है !

 


इन दिनों सब कुछ अच्छा लगता है 

किसी को अच्छा लगे या न लगे 

मुझे सब अच्छा लगता है !


सैयम और अनुशासन खुद पर 

ज़िन्दगी काफी व्यस्त हो गयी है 

मुझे अब सब अच्छा लगता है !


नए लोगों से मिलना जुलना 

नए शौक नया कुछ सीखना 

अब ये सब अच्छा लगता है !


अब मैं खुद पे ध्यान देती हूँ 

व्यायाम भोजन सोने पे है मनन  

पहले से और अच्छा लगता है !


रोटी कपडा कसरत है ज़रूरी 

जीवन के सादगी में है ख़ुशी 

ये एहसास अच्छा लगता है !


किसी को फर्क पड़े या नहीं 

मुझे फर्क अब नज़र आता है

इसीलिए सब अच्छा लगता है !


~ फ़िज़ा 

Comments

बहुत सुंदर रचना
अच्छा लगे और अच्छा लगे | आमीन |
Dawn said…
Harish Kumar ji , aur Sushil Kumar Joshi ji, aapka behad shukriya , dhanyawaad!

Popular posts from this blog

ये वैलेंटाइन का दिन

मगर ये ग़ुस्सा?

ऐ दुनियावालों ...