आपकी ज़िन्दगी इस हलवे की तरह हो
मीठा, और स्वादिष्ट !
ज्यादा मिठास न हो इसलिए
एक आध इलायची का दाना मिल जाये
मीठा तो कम मगर ज़ायका बना रहे
काजू-बादाम का रोड़ा बीच में
ले आये हल्का सा बदलाव
मगर ज़िन्दगी की मिठास यूँही बना रहे
ज़िन्दगी आपकी इस हलवे की तरह हो !
आपको नया साल मुबारक हो !
~ फ़िज़ा
No comments:
Post a Comment