दोस्ती

दोस्ती क्या होती है कभी सोचा है? रोज़ न मिलें फिर भी स्नेह हो! रोज़ बातें न हों मगर विश्वास हो ! दोस्ती में सिर्फ एक नियम होता है~ प्यार और विश्वास बरकरार रहे ! ज़िन्दगी लंबी नहीं मगर अच्छी हो ! दोस्तों का साथ अपनों का साथ! ख़ुशी के चार बोल सहानुभूति से भरे ! जीने को और सुखद बना दें दोस्त ! किसी ने सच कहा है - 'दुनिया हसीनों का मेला, मेले में ये दिल अकेला ! एक दोस्त ढूंढ़ता हूँ मैं दोस्ती के लिए !' ~ फ़िज़ा