Thursday, November 07, 2024

अच्छी यादें दे जाओ ख़ुशी से !


 

गुज़रते वक़्त से सीखा है 

गुज़रे हुए पल, और लोग 

वो फिर नहीं आते !


मतलबी या खुदगर्ज़ी हो 

एक बार समझ आ जाए 

उनका साथ फिर नहीं देते !


पास न हों पर अच्छे हों 

बात रोज़ न हों पर सच्चे हों 

ऐसों को हमेशा साथ रखें !


हर कोई जूझ रहा ज़िन्दगी में 

टेढ़े मुह बात भी करे तुमसे

सहानुभूति रखें सभी से !


ज़िन्दगी सिर्फ चार पल की 

अहंकार में खोना न सच्चे रिश्ते 

अच्छी यादें दे जाओ ख़ुशी से !


~ फ़िज़ा 

Sunday, November 03, 2024

सुना है इलेक्शन बस एक खेल है !!

 


हर तरफ एक खौफ सा माहौल है 

सुना है इलेक्शन का ये सब खेल है 

अब तक इतनी उत्तेजना नहीं थी कभी 

फिर आज-कल में क्या होगया ऐसा ?

सुना है इलेक्शन का ये सब खेल है !


पेहले ये नहीं तो वो पार्टी जीतेगी बस 

सब कुछ तो अच्छा ही चल रहा है 

एक साल इसे तो दूजे में उसका राज 

माहौल तो वोही है जैसे थे वैसे हैं 

सुना है इलेक्शन का ये सब खेल है !


ये खौफ क्यों? इलेक्शन ही तो है 

किसी ने कहा इस डर की वजह 

यहां की जनता ही है जिसने चुना 

ट्रम्प, निठल्ला नफरत फैलाने वाला  

सुना है इलेक्शन का ये सब खेल है !


डरना तो पड़ेगा अपने हक़ की बात है 

किसी बन्दर के हाथ में तलवार देकर  

राजा भी खुद की नाक न बचा पाया 

डरना क्या, वोट दो जनहित के लिए 

कमला को लाओ इलेक्शन तो खेल है !

सुना है इलेक्शन बस एक खेल है !!


~ फ़िज़ा 


अच्छी यादें दे जाओ ख़ुशी से !

  गुज़रते वक़्त से सीखा है  गुज़रे हुए पल, और लोग  वो फिर नहीं आते ! मतलबी या खुदगर्ज़ी हो  एक बार समझ आ जाए  उनका साथ फिर नहीं देते ! पास न हों...