Posts

Showing posts from 2018

अभी रात ठेहर जाओ !!

Image
ठण्ड ने कुछ यूँ पास सबको जकड रखा है कम्बलों से जन्मों का नाता बना रखा है कुछ इस कदर रिश्ता बना है सर्दियों में ख्यालों में ऊन का मेला नज़र आता हैं करीब रेहकर कम्बलों में नज़र आता है उसका स्पर्श गरम बाहों का आसरा है  ख़याल से गुद -गुदाहट, सुखद अनुभव है चाँद, दीवाना आज कुछ ठान के आया है चांदनी रात उसका साथ, फिर ये ठण्ड है आँखों के सिलसिले कहानियों के ज़रिये है अयनांत की रात पिया से मिलने जाना है फ़ज़ाओं थोड़ा थम जाओ, सेहर तुम जाओ अभी रात ठेहर जाओ !! ~ फ़िज़ा 

दोस्ती !!!

Image
दोस्ती किसे कहते हैं?  कभी सुना कहानियों में  तो कभी देखा फिल्मों में  ज़िन्दगी कई तरह से हमें  दिखाए और सिखाये सीख  बचपन के पले बढे साथी  सालों बाद जब मिले दोस्त  जस्बे में तो दिखाई दोस्ती  दोस्ती निभाने में कर गए कंजूसी ! कुछ साल पहले मिले मेले में  मचाया धुम खाया-पिया मज़े में  वक़्त आया कुछ खरीदने की  तो कहा मेरे लिए भी ले लो कुछ  पैसे बदलकर डॉलर- रुपये में  किसी ने जैसे कुछ सुना ही नहीं  हँसते-खेलते तस्वीर खींचाते  निकल आये मेले से हम दोस्त ! उंगलियां होतीं हैं अलग-अलग  शायद यही मिसाल ली मैंने  एक बिना कहे पूरी करे आरज़ू  बदले में पैसे की बात न करना  ऐसी धमकी देते हुए खरीद लिया  दिल सोचते रेहा गया परेशान  दोस्ती आखिर क्या है? उम्र के इस दायरे में आकर  जहाँ ज़िन्दगी को जी कर  ज़िन्दगी को जानकर देखा  फिर भी न कर पाए लोग फर्क  इंसान और पैसों के वज़न में   ज़िन्दगी शायद तेरा ही है कसूर  कु...

कब ?

Image
ज़िन्दगी मदहोश होकर चली बारिश की बूंदो सी गिरती हुई कभी जल्दी तो कभी हौले से ठंडी टपकती तो कभी गीली रोमांचक रौंगटे से चुभती हुई गर्म बादलों की चादर ओढकर सिकुड़कर सोने का ख्वाब वो कब पूरा होगा? सुहानी वो नींद सुबह के ५ बजे घडी की अलारम कहे, उठो! और दिल कहे, नहीं ! हाँ और न में गुज़रे कई पल दिल और दिमाग़ की लड़ाई में                             आखिर दिमाग का जितना जिम्मेदारी का जितना और एक बच्चे सा दिल का हारना कब वो जीतेगा? इंतज़ार में... ! ~ फ़िज़ा

अलविदा कहना अब इस वक़्त ठीक नहीं

Image
ज़िन्दगी किसी की मोहताज़ नहीं फिर भी इंसान शुक्रगुज़ार नहीं जीना गर तुम्हारी फितरत में नहीं किसी और की ज़िन्दगी बर्बाद भी नहीं खुदगर्ज़ और खुदफहमी में रहना नहीं साथ रहनेवालों को बेचैन, ज़िन्दगी नहीं बहुत हुआ नेकी करनी सोचा अभी नहीं वो वक्त गुज़रकर जाना यहाँ से दूर नहीं अलविदा कहना अब इस वक़्त ठीक नहीं उस दिन की आस ज़रूर है जब हम नहीं ! ~ फ़िज़ा

ये ज़िन्दगी की भी क्या अजीब किताब है...!

Image
ये ज़िन्दगी की भी क्या अजीब किताब है हर साफा किसी न किसी से जूझता हुआ ! कोई इश्क़ में डूबा हुआ तो कोई मारा हुआ कभी इश्क़ से मांगता हुआ तो लड़ता हुआ ! जीने के लिए लड़ता हुआ तो ललचाता हुआ जीने के वजह से मरता हुआ तो मारता हुआ ! कोई जीने के लिए बन्दूक लेता तो कोई खाता बारूद की बरसातें तो तेज़ाब के छींटों से भरा ! दो घडी की दीवानगी बरसों का झमेला हुआ जो भी किया चंद सुकून परस्ती के लिए हुआ ! जाने ज़िन्दगी को जीता कहें या सेहता हुआ हर सांस जीने  के लिए मरता-जूंझता हुआ ! ज़िन्दगी भी अजीब सी किताब है 'फ़िज़ा ' हर साफा बहादुरी से मरता हुआ  लगे !! ~ फ़िज़ा

लिखकर ये चंद पंक्तियाँ एहसास जागे नए

Image
ज़िन्दगी से बात हुई कुछ दिन हुए काम में कुछ ज्यादा ही मसरूफ हुए दुनिया की परेशानी मानो अपने हुए ज़िन्दगी करीब होकर भी न रूबरू हुए खुद को सम्भालो तो औरों की सोचिये औरों का साथ कैसे दोगे जब अपने न हुए लिखकर ये चंद पंक्तियाँ एहसास जागे नए चलो ये एहसास ही ज़िन्दगी के पास लाए ! ~ फ़िज़ा 

किस्सा रोटी का

Image
  कण- कण जो दिखे सुनेहरा कंचन फैला खेतों में लेहरा दाना चुनकर गोदाम भरा घर पहुंचा बोरियों में भरा घर से चक्की तक सफर हमारा पलभर का साथ है हमारा आटा बनकर थैले में भरा घर आते ही आटे को गुंधा तेल, नमक, पानी से घुंधा मसल कर अच्छे से गुंधा मखमली होते ही उसे बेला बेलकर गोल चाँद जैसा तवे में ऐसा सेखा प्यार से दुलार से वो भी फुल्के आया कहते हैं जिसको यहाँ रोटी, या फिर कोई कहे इसे फुल्का गरम तवे में झुलसकर मानों  और भी खूबसूरत बने ये न्यारा  भीनी-भीनी खुशबु रोटी की पेट में जाते ही स्वर्ग दिखाए जिसे खेतों में बोया किसान ने रोटी से उसने भरा पेट हमारा देश हो या विदेश में फिरना रोटी जैसा नहीं जीवन में दूसरा  ~ फ़िज़ा 

जीने के लिए प्यार ही काफी है

Image
जीने के लिए प्यार ही काफी है ज़माने में ऐसा,ज़रा कम मानते हैं इंसान को इंसान नहीं पैसों से मतलब है फिर चाहे वो चिकित्सक हो या रोगी हर कोई लूटने और लुटने को है तैयार सिर्फ एक पल की ज़िन्दगी के लिए  आराम और दर्दहीन होने के लिए जीवन मूल्य चुकाने को होते हैं तैयार भूल जाते हैं क्या चाहिए क्यों चाहिए तब तक, जब तक मौत खड़ी न हो सामने सुबह की शाम होने पर जैसे लौट आते हैं -इंसान इंसान को चाहिए इंसान का प्यार और उसका साथ ! ~ फ़िज़ा

भेद-भाव का न हो कहीं संगम !

Image
कविता पढ़ने -सुनने की नहीं है इसे पहनो, पहनाने की ज़रुरत है वक्त बे वक्त बरसों से ज़माने में हैं महाकवि से लेकर राष्ट्र कवी तक हैं देश के नागरिकों को जागरूक करते हैं वीर रस की कवितायेँ लिखते हैं इंसान को इंसान होने का एहसास दिलाते हैं जाग मनुष्य तू किस लिए बना है ? कीड़े-मकोड़ों सा जी-मरकर चले जाना है? या अपनी मनुष्य जाती का मूल्य बचाना है ? अरे! तू जाग अभी, वर्ना बहुत देर हो जाना है लोगों के आँखों में धूल झोंकने का समां है पुरानी रीती-रिवाज़ों को लेकर आना है फिर वही 'बांटों और राज़' करो की भाषा है हर पीढ़ी हर इंसान भुगत चूका है हर कमज़ोर हर अनुगामी भुगतरहा है तुम धैर्य का पथ पकड़ो और सवाल करो क्यों इंसान - इंसान में भेद-भाव है क्यों जाती-पाँति का रट आज भी है ? क्यों धर्म की बातों से अधर्म का काम करते हैं क्यों इंसानी रिश्तों में खून का रंग भरते हैं अमन-शान्ति को क्यों नफरत से देखते हैं? क्यों आखिर, इंसान सोचता नहीं? क्यों इतिहास हमेशा दोहराता है? क्यों न तुम आज तमन्नाओं को जगाओ हर इतिहास को पलट कर नया ज़माना रचाओ हर कोई इंसान और इंसानियत का हो धर्म हर किसी के हिस्से में उसकी अपनी...

मैं ज़िंदा हूँ शायद अभी कहीं से

Image
  मैं ज़िंदा हूँ शायद अभी कहीं से के हर अन्याय और अत्याचार से पसीजता है ये दिल कहीं अंदर से कुछ न कर पाने की ये अवस्था से जब देखते हैं नित-दिन अखबार से सोशल-मीडिया भरा कारनामों से गरीब वहीं आज भी बिलखते से ज़िन्दगी इसके आगे नहीं कुछ जैसे सेहता है अन्याय ऐसे मज़बूरी से और अमीर वहीं अपने आडम्बरों से पैसों से और उसके भोगियों से नितदिन अत्याचार आम इंसान से कभी तो अच्छे दिन के ख्वाब ही से बड़ी-बड़ी बातों के ढखोसलों से जी रहा कराह रहा काट रहा ऐसे ज़िन्दगी एक ज़िम्मेदारी हो जैसे इनकी बात आखिर कोई सुने कैसे ? ~ फ़िज़ा

जाग इंसान क्यों दीवाना बना ...!

Image
सुना था जानवर से इंसान बना मगर हरकतों से जानवर ही रहा  ! इंसान बनकर कुछ अकल्मन्द बना मगर जात -पात  में घिरा रहा  ! वक़्त बे-वक़्त इंसान ज़रुरत बना   वहीं इंसान के जान का प्यासा रहा ! इंसान शक्तिशाली बलिष्ट बना वहीं जानवर से भी नीचे जा रहा ! समय कुछ इस तरह है अब बना जानवर से सीखना यही उपाय रहा ! यही तो आदिमानव से इंसान बना फिर क्यों भूतकाल में बस रहा? जाग इंसान क्यों दीवाना बना वक़त सींचने का जब आ रहा ! ~ फ़िज़ा

कहीं आग तो कहीं है पानी ...!

Image
कहीं आग तो कहीं है पानी प्रकृति की कैसी ये मनमानी हर क़स्बा, प्रांत है वीरानी फैला हर तरफ पानी ही पानी कहीं लगी आग जंगल में रानी वहीं चाहिए बस थोड़ा सा पानी मगर प्रकृति की वही मनमानी संतुलन रहे पर ये है ज़िंदगानी कहीं लगी है आग तो कहीं पानी  दुआ करें बस ख़त्म हो ये अनहोनी कभी नहीं देखी-सुनी ऐसी कहानी कहीं आग तो कहीं है पानी प्रकृति की कैसी ये मनमानी ! ~ फ़िज़ा

ऐसा कहता है इतिहास हमारा

Image
देश की एक सुन्दर छबि मन में थी बचपन से कभी कविताओं में तो उपन्यासों में पढ़े आज़ादी के किस्से मतवाले शहीदों की दिलेरी एक-दूसरे का दर्द मानों सारा जहाँ एक परिवार हो सुनहरे सपनों सा सुन्दर चित्रण हुआ करता कभी किसी किताबों में ऐसा कहता है इतिहास हमारा जाने क्या हो गया उस देश को हमारा पहले जैसा कुछ भी नहीं है बेचारा न वो देशभक्ति न ही वो भाईचारा हर कोई एक-दूसरे के खून का प्यासा धर्मनिरपेक्ष राज्य था कभी ये प्यारा अब हिन्दू - मुसलमान जान का मारा न रहीं वो गलियां गुलजारा जहाँ करते थे बच्चे खेला कभी अमवा की वो डाली जिस पर करती कोयल सबसे मधुबानी अब तो वो दूकान भी नहीं हैं जहाँ चाचा मुफ्त में दे दे गोली दो-चार बहुत दुःख हुआ ये देख हर तरफ मॉल, फ़ास्ट फ़ूड और विदेशी सामान अब तो अपने देश में भी न मिले देश की वो पहचान !!! ~ फ़िज़ा

गर्मी वाली दोपहर...!

Image
ऐसी ही गर्मी वाली दोपहर थी वो हर तरफ सूखा पानी को तरसता हुआ दसवीं कक्षा का आखिरी पेपर वाला दिन बोर्ड की परीक्षा पढ़ाई सबसे परेशान बच्चे मानसिक तौर से थके -हारे दसवीं के विद्यार्थी पेपर के ख़त्म होते ही घर का रास्ता नापा न आंव देखा न तांव देखा साइकिल पे सवार घर पहुँचते ही माँ ने गरम-गरम खाना परोसा भरपेट भोजन के बाद नींद अंगड़ाई लेने लगी गर्मी के दिन की वो नींद भी क्या गज़ब की थी बाहर तपती ज़मीन, आँखों में चुभते सूरज की लौ घर के अंदर पंखे की ठंडी हवा की थपथपाहट और पंखें की आवाज़ मानो लोरी लगे कानों को एकाध बीच में कंकड़ों की आवाज़ जो की कच्चे आमों से लगकर ज़मीन पर गिरती मानो अकेलेपन को बिल्कुल ख़त्म करती सुहाने सपने लम्बी गहरी नींद की लहरें अचानक दोस्तों की टोली टपकती पानी के छींटें बस नाक में दम था आये थे बुलाने डैम में चलो नहाने गर्मी का मौसम और ठन्डे पानी में तैरना सोचकर उठा जाते-जाते बोल गया 'अभी आता हूँ अम्मा ' कहकर चला गया फिर जब वो आया तो कफ़न ओढ़कर आया अव्वल नंबर का तैराक था वो फिर क्या हुआ? शायद बुलावा आगया परीक्षा जो ख़त्म हुआ महीनो बाद रिजल्ट आया बहनों ने जाकर देखा मुन्ना अव्वल...

भयादोहन !

Image
उसने सोचा नहीं था ग़लती से पैर रखा था निकालने से पहले उसने नीचे खींच लिया था सोचने में उसे अपनी ग़लती लगी! जिसका फायदा उसने भी उठा लिया था हर बात पर धमकाना हर तरह का डर बसा देना जब तंग आकर निडर हुई तो और बातों से डराना साल गुज़र गए लगा जैसे ज़िन्दगी फँस सी गयी जो भी हुआ आज सांस लेने में खुलासा हुआ ! ~ फ़िज़ा

हर उड़ान पर दी थप-थपाई...

Image
दुआओं से मांगकर लाये ज़मीन पर मुझे इस कदर प्यार से सींचा निहारकर भेद-भाव नहीं जीवनभर हर ख्वाइश की पूरी खुलकर उड़ने दिया हर पल पंछी बनकर हलकी सी आंच आये तो फ़िक्र ग़म को न होने दिया ज़ाहिर हर उड़ान पर दी थप-थपाई बढ़ाया हमेशा हौसला रहे कठोर   उम्र का नहीं होने दिया एहसास हर पल खैरियत पुछा मुस्कुराकर ज़िन्दगी माली की तरह बिता दी पिता ने बच्चों को सींच-सींचकर बच्चे भी कितने खुदगर्ज निकले   सोचते हैं काश! होते बच्चे अब तक ! ~ फ़िज़ा

मोमबत्तियाँ...!

Image
दूसरों को रौशनी देते हुए पिघलती हैं मोमबत्तियां कभी सोचा है, क्या गुज़रती है क्या सोचती है ये मोमबत्तियाँ? जल तो परवाना भी जाता है शम्मा के पास जाते-जाते  मगर मोमबत्ती रौशनी देते-देते  खुद फ़ना हो जाती है ज़िन्दगी कुछ लोगों की सिर्फ मोमबत्ती बनकर रेहा जाती है ! ~ फ़िज़ा

बस गुज़रे दिन बचपन की यादों में कहीं ...

Image
आजकल दिल लगता ही नहीं कहीं खुलकर दिल से कहने को भी कुछ नहीं धक्का मार रहे हैं ज़िन्दगी चलती नहीं जी रहे हैं क्यूंकि कोई और चारा भी नहीं बस गुज़रे दिन बचपन की यादों में कहीं ऐसा देखते-सोचते गुज़र जाए वक़्त कहीं थक गए ज़िन्दगी की नौकरी करते यहीं अब बक्श दो दफा करो हमें ज़िन्दगी शायद कुछ नयापन लगे मौत के सफर में आजकल दिल लगता ही नहीं कहीं खुलकर दिल से कहने को भी कुछ नहीं ~ फ़िज़ा

कहने को दूर रहते थे हम...!

Image
रिश्ता तो वैसे दोस्त का था कहने को दूर रहते थे हम जब मिलते थे कभी साल में करीबी दोस्त हुआ करते थे हम ज़िन्दगी में अपनों से सब कहते या कभी अपना दुःख नहीं जताते माता-पिता को दुःख न हो इस करके तो दोस्त से सब कुछ क्यूंकि समझते थे यही रिश्ता था मेरा इनसे और इनका मुझ से जब जहाँ में वो थे ज़िन्दगी एक थाली में परोसते थे एक-दूसरे को हौसला देकर फिर दोनों खूब हसंते और ज़िन्दगी जीते कहीं एक उम्मीद,आस नज़र आती अब तो दूर-दूर तक का भी पता नहीं साल में दो बार जाऊं देश तब भी मुलाकात की कोई सूरत नहीं किस को सुनाएं अपनी दास्ताँ जिस पे भरोसा करें वो न रहा यादें अक्सर ख़ुशी तो कभी ज़िन्दगी से बोरियत करवाती है ५४ के थे जब वो चले यहाँ से जल्दी में गए वो इस तरह कभी-कभी लगता है जैसे मेरा भी ५४ का वक्त आ रहा है ... ~ फ़िज़ा

दिल में पनपते प्यार के बोल

Image
कभी कुछ गरजते बादल मंडराते हुए छाए बादल एहसासों के अदल -बदल विचारों में विमर्श का दख़ल असमंजस, उलझनों का खेल रखते हमेशा आसमां से मेल फिर वो भी आये कुछ पल बरसते कारवां लिए बादल   गुद -गुदाहट से भरे हलचल दिल में पनपते प्यार के बोल    बरसना चाहे बादलों से घनघोर हर बूँद एक बोसा भीगे गाल भीगे फ़सानों से लरज़ते बाल मानों डूबकर बरखा है बेहाल हर तरफ से शुक्रगुज़ार बहराल   गरजने से बेहतर बरसते बादल यहाँ दरअसल हैं मुस्कुराते बादल ! ~ फ़िज़ा

चंद यादों के बगुले ...!

Image
मुझे घेर रही हैं चंद यादों के बगुले कभी बहुत दूर तो कभी बहुत करीब करते हैं भावुक कभी तो करते उत्सुक मुझे बढ़ जातीं हैं आकांशा जब जाते गहराई में   खो देते हैं आज मेरा जुड़ जाते हैं बगुले संग उड़ान भरने जग सारा आहट ने दस्तख दिया   रूबरू आज से हुआ   मुझे घेर रही हैं चंद यादों के बगुले कभी बहुत दूर तो कभी बहुत करीब ! ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

कैसा हैं ये इंसान जगत भी ...!

Image
एक कबूतर ने दूसरे से कहा क्यों ये इंसान इतने लड़ते हैं बात-बात पर हक़ जताते हैं हक़ जताकर भी कितने मजबूर हैं ये बात सुनकर दूसरे कबूतर ने कहा इंसान होकर भी ये मजबूर हैं ? किस बात का फिर हक़ जताते हैं? इस पर पहले कबूतर ने कहा बहुत ही मतलबी और स्वार्थी हैं किसी भी जगह जाकर रहते हैं और उस पर अपना हक़ जताते हैं अपने ही जैसे अन्य किसी को आने या रहने नहीं देते हैं हर समय आज़ादी का नाम मगर चारों तरफ पहरा रखते हैं इतना स्वार्थी और डरपोक हैं अपने ही जैसों को दूर करते हैं इंसान एक दूसरे के खून के प्यासे सीमाएं बनाकर रखते हैं एक जगह से दूसरे जगह हम तुम जैसे नहीं जाते हैं इनकी हर जगह, हर राज्य सीमाओं से बंधा हुआ है दूसरा कबूतर दया के मारे सोचता ही रहा गया तिहारे कैसा हैं ये इंसान जगत भी अकल्मन्द होकर भी जाने क्यों अपने ही लोगों संग यूँ व्यवहार करें, आखिर क्यों? ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

एक भयानक सपना ...!

Image
किसी के ख़याल में मैं आज भी हूँ कोई दूर है तो भी सोचता है मुझे सालों बात नहीं होती अन्य माध्यम से जानकारी रखली खुश हुए जब सवेरे की नींद में बुरा सपना जो देखा जिसमें मैं गंदे कमरे में फँसी हुई कहीं जकड़ी हुई लगे सवेरे-सवेरे फ़ोन करने हाल-चाल पूछने मेरी खैरियत की दुआ करने शायद जीने का अर्थ मिल गया शायद इस लायक तो मैं रही किसी को मेरी खैरियत की फ़िक्र, ख़याल, शुभिच्छा, धन्य हूँ मैं इस जीवन में कोई इस लायक तो समझा हमें दोस्ती वही है और सिर्फ वही ! ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

खोखले इंसान

Image
खोखले मकान खोखले दूकान खोखले अरमान खोखले इंसान खोखली हंसी खोखली दोस्ती खोखली सोच खोखली पहचान जीवन व्यर्थ है खोखलेपन में व्यर्थ है दिखावा दोहरी ज़िन्दगी स्वयं खोखलेपन में घूम हैं आज इंसान  ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

कब होगा इंसान आज़ाद?

Image
उसका सिर्फ पहनावा ही था जो उसे किसी राज्य से किसी जाती से तो किसी धर्म से किसी खास वर्ग से होने का पहचान दें गयी ! पास बुलाकर जब नाम पुछा तो सब कुछ उथल-पुथल तुम? हिन्दू? या फिर मुस्लमान हिन्दू से ब्याही ? या फिर कहीं तुम झूठ तो नहीं बोल रही? इंसान कितने ही आडम्बररुपी ज़ंजीरों से बंधा है और असहाय है कब होगा इंसान आज़ाद? इन सब से, आखिर कब? ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

नाबालिग थी वो !

Image
पहली बार जब बत्तमीज़ी की थी तभी बहुत ही अजीब लगा था समझ नहीं आया कैसे कहें किस से करें शिकायत जाने क्या ग़लत हो जाये लोगों को पता चले तो जाने क्या लोग कहेंगे इसी असमंजस में अपमान सहते रहे और फिर एक दिन जो हरकत की उसने सिर्फ चीखें निकली बाद में लाश ! कौन थी वो सबने पुछा नाबालिग थी वो ! ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

श्याम की मखमली चादर

Image
श्याम की मखमली चादर, जैसे ही उसने बिछाई, हल्का सा सुनेहरा रंग, हर तरफ लहराई, पंछियों को घर की याद आयी, देर-सवेर दिन ढलती नज़र आयी, सूरज का गोला झाड़ियों से, मानों जाने की इजाज़त मांगता हो, अपने आस-पास परछाइयों से अलविदा कहता हुआ चलने लगा, हर प्राणी को रात का एहसास दिलाता, श्याम की चादर होने लगी काली, इसी बहाने निशा लेने लगी अंगड़ाई! ~ फ़िज़ा #happypoetrymonth

मंडराते भँवरे ने कहा कुछ ...!

Image
झूमते फूंलों की डालियों पर मंडराते भँवरे ने कहा कुछ जाने क्या सुना कलियों ने मुँह छिपकर हँसने लगीं फूलों को शर्माते देख माली डंडी लेकर भागा भँवरे ने भी कसर नहीं छोड़ी लगा मंडराने माली के कानों में वही गीत जिसे सुनकर फूल शर्मायी कहाँ कोई रोक सका है दीवानों को जहाँ प्यार है वहां मस्तियाँ भी हैं बगीया में कुछ इसी तरह का जश्न फूलों के बीच चल रहा है ! ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

धुप - छाँव

Image
धुप - छाँव सूखा - गीला हरा - भरा काला - नीला मीठा - खट्टा अच्छा - बुरा ऐसा ही होता है ज़िन्दगी का गाना सुबह - शाम रात - दिन अँधेरा - उजाला हँसना  - रोना बोलना - रूठना यही है अब तो रहा अफसाना चलो ज़िन्दगी को आज़माके देखें वैसे भी यहाँ  आज हैं - कल नहीं ये भी है बेगाना ! ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

जो भी देना स्वार्थरहित करना ...!

Image
प्यासे को पानी और भूखे को खाना हर किसी की ज़रुरत,आये हैं तो जीना यहाँ क्या तेरा या मेरा करना जब सबको एक ही तरह है जीना किसी का नसीब ज़रुरत से ज्यादा मिलना किसी को ज़रुरत से भी कम संभालना अहंकार के लिए नहीं है कोई ठिकाना बस थोड़ी मदत कर प्यार निभाना चाहे जिस तरह भो हो सेवा करना अपने हिस्से का दान ज़रूर तुम करना जो भी देना स्वार्थरहित करना नाम और प्रसिद्धि के लिए कुछ मत करना व्यर्थ का है दान-पुण्य का काम वर्ना ! ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

चाँद ही अपना लगा...!

Image
आसमान को आज गौर से देखा कभी चाँद और बादल तो पंछी मगर आसमान को कम ही देखा चाँद ने अपनी अदा से खींचा बादलों ने अपनी उड़ान से सींचा पंछी हमेशा गीतों में उलझते रहे और आसमान को कम ही देखा आज नज़ारे कुछ अलग थे समां भी कुछ यूँ ज़मीन से जुडी यंत्रों को सजाकर आसमान से दोनों का संगम कुछ यूँ हुआ आसमान को आज करीब से देखा चाँद को नज़रों के करीब देखा कुछ पल के लिए घर अपना लगा सितारों को भी जी भर के देखा शाम की रंगत में छिपे थे जो अँधेरा होते ही सबको देखा आसमान को आज गौर से देखा चमकीले सितारों को देखा युरेनस, सीरियस ग्रहों को देखा जितने भी करीब से उन्हें देखा उनमें सिर्फ चाँद ही अपना लगा आसमान करीब से अच्छा लगा सितारे वैसे भी दूर ही लगे अब उनसे कोई गिला भी नहीं मेरे चाँद से तो दूर ही लगे आसमान करीब से अच्छा लगा ! ~ फ़िज़ा #happypoetrymonth

जीने का मज़ा लूट लेंगे ज़िन्दगी !

Image
जितना सताएगी तू ज़िन्दगी उतना ही प्यार करेंगे ज़िन्दगी सितम हर तरह के तू ढायेगी तब्बसुम से सेह लेंगे ज़िन्दगी कठिनाईयाँ तो कई आएँगी उतना ही कायल हमें पायेगी हर घूँट में कड़वाहट भरी होगी ज़हर पीने में मज़ा तभी आएगी जितना हमें तू रोज़ तड़पायेगी जीने का मज़ा लूट लेंगे ज़िन्दगी कौन जीता है जीने के लिए ज़िन्दगी तुझे झेलकर देखना है, क्या है ज़िन्दगी ! ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

ऐ 'फ़िज़ा' चल दूर ही चलें कहीं !

Image
इस जहाँ में कोई किसी का नहीं पता है तब क्यों आस छोड़ते नहीं नकारना ही है हर तरह जहाँ कहीं गिरते हैं क्यों इनके पाँव पर वहीं कोशिशें लाख करो सहानुभूति नहीं क्यों इनकी मिन्नतें करते थकते नहीं मोह-माया से अभी हुए विरक्त नहीं बंधनों से अपेक्षा भी कुछ हुए कम नहीं बंधनों को छुटकारा दिला दें कहीं  वक्त आगया है बुलावा आता नहीं ऐ 'फ़िज़ा' चल दूर ही चलें कहीं प्यार न सही नफरत करें भी नहीं ! ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

वक्त बे वक्त, वक्त निकल चूका !

Image
वक्त बे वक्त, वक्त निकल चूका सोचता हूँ मैं किधर जा चूका? समय का क्या है चलता ही रहा मुझे साथ क्यों लेकर चलता रहा? जाना है वर्त्तमान से भविष्य की ओर मुझे क्यों नहीं छोड़ दिया भूतकाल में? वक्त भी बड़ा अजीब खिलाडी है खेलते-खेलते हमें संग क्यों ले गया? क्या कहें वक्त-वक्त की बात है आजकल हमारा वक्त ही खराब है! ~ फ़िज़ा   #happypoetrymonth

मेरा हर गुनाह अक्षम्य है!

Image
मुझे सब तोहमतें मंज़ूर हैं, मेरा हर गुनाह अक्षम्य है, मेरा अस्तित्व ही भ्रष्ट है, मुझे मेरी हर सज़ा मंज़ूर है, मुझे मार दो या काट दो, मुझे हर रेहम मंज़ूर है, यूँ जीना इस तरह मेरा, कम नहीं किसी दंड से, मौत मेरे लिए है रेहम, पता है न मिलेगी वो मुझे, किये हैं जो दुष्कर्म मैंने, जाएगी मेरे संग रहने, खुद को न यूँ सज़ा दो, ये बहुत कठिन मेरे लिए, रेहम करो ज़िन्दगी पर, जुड़े हैं ज़िंदगानी तुम पर, ख़ुशी से सींच लो तुम, जीवन अपना संवारकर ! ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

दर्द होता है सीने में मेरे भी मगर ...!

Image
तड़पता है दिल किसी को देख के कोई माने या न माने दुख होता है ! कभी चाहा नहीं जानकार क्रूरता अनजाने में ही ग़लती हो जाती है ! दर्द होता है सीने में मेरे भी मगर कैसे इज़हार करूँ जब मानोगे नहीं ! किसे सज़ा दे रहे हो ये जानते नहीं प्यार करते हैं तभी तो दुखता है दिल ! क्यों बैर द्वेष से जीना है ज़िन्दगी जब कुछ पल की ही है ज़िन्दगी ! जो कहो करने के लिए है तैयार फ़िज़ा सब छोड़कर बस हुकुम तो करो ज़रा !   ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

शर्मसार दुर्भाग्य

Image
अमानवीय क्रूर जघन्य लाचार मायूस मनहूस बेबाक शर्मनाक खूंखार सर्वनाश हिंसक हैवान बलात्कारी जानवर अन्याय असहनीय शर्मसार दुर्भाग्य बेटी माता-पिता मजबूर इंसान ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

नारी जाती का कोई सम्मान नहीं है!

Image
किताबों में पढ़ा था ऐसा भी एक ज़माना था औरत से ही जीवन चलता और घर भी संभलता था ! फिर एक ज़माना वो भी आया नारी शक्ति, नारी सम्मान का एक चलन ऐसा भी आया ऊँचा दर्ज़ा और सम्मान दिया ! फिर भी नारी का ये हाल रहा "अबला जीवन हाय तेरी यही कहानी आँचल में है दूध, आँखों में पानी" हाड-मांस की वस्तु बनी नारी! फिर ये भी ज़माना आया एक समान एक इंसान का नारा आया जवान-बूढ़े-बच्चे सभी एक समान फिर बलात्कार क्यों स्त्री पर ढाया? मेहनत औरत भी करे, जिम्मेदारी भी ले औरत कंधे से कन्धा मिलाकर चले बस एक ही वजह से वो शिकार बने दरिंदे औरत को हवस की नज़र से देखे ! पढ़ा है बन्दर से इंसान बना पर बन्दर हमसे अक्कलमंद निकला बोलना नहीं सीखा तो क्या हुआ प्यार-मोहब्बत का इज्ज़्हार तो आया ! इंसान अपनी बुद्धि से मात खाया अपने ही लोगों को समझ न पाया औरत को समझने का भाग्य न पाया बन्दर से इंसान दरिंदे का सफर पाया! किसको दोश दें ऐसा वक़्त आया बलात्कारी या उसको आश्रय देने वाला गुनहगारों को सज़ा दें तो क्या दें हर शहर हर गली की कहानी है ! "अबला जीवन हाय तेरी यही कहानी आँचल में है दूध, आँखों में पानी" मैथिलि जी का लि...

यादों की बारात कुछ यूँ निकले...!

Image
यादों की बारात कुछ यूँ निकले बरसों भुलाये किस्से चले आये वो पल जब इतने बड़े शहर में अकेले नौकरी ढूंढ़ने हम निकले, चारों तरफ मायूसी के आसार निकले ! रात भर बाइबिल से किस्से निकले उसके बाद प्रार्थनाओं के लगे मेले हर बात पर यीशु के गुणगान मिले धर्म बदलने के और उसके फायदे सुने हर कोई अपनी जेबें भरने में तुले ! वो पल भी आया जब सौदे होने लगे यीशु के गुणगान को अनेक भाषाओँ में लिखें वक्त मिलने पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाएं रसोई में साफ़-सफाई और सब्जियां काटें किराया देकर भी नौकरों सा काम करवाएं ! ऐसा भी एक पल था जब लोग हम से मिले सूरत पर लिखवा के आये थे जो चाहे करलें अच्छाई करने और नेक रहने की सज़ाएं मिले घिसे बहुत पापड़ वक़त के रहे हमेशा सताए एक चीज़ नहीं खोयी कभी हौसला बचाये रखे ! ~ फ़िज़ा   #happypoetrymonth

वर्षा की बौछार...!

Image
शाम अकेली थी थकी-जीती ज़िन्दगी, हारी नहीं थी ;) बच्चों से बतियाकर, अपने कुत्ते के संग खेलकर, जब ख़याल आया, गरम-गरम फुल्के, और वसंत-प्याज़ की सब्ज़ी, मारे भूख के दौड़ने लगे चूहे, फिर एक न देखा इधर-या उधर, जैसे ही खाने बैठी, वर्षा की बौछार, लगी भूमि को तृप्त करने में, जब तक प्यास रहे अंतर्मन में, तब तक ही रहे कीमत सब में ! ~ फ़िज़ा

इक्कीस साल पहले मुझे क्या पता था...!

Image
इक्कीस साल पहले मुझे क्या पता था, मैं कहाँ रहूंगी और क्या कर रही हूँगी, इक्कीस साल पहले अपना शहर छोडूंगी, वो भी अकेले बिना किसी के सहारे, सोचा न था कभी इतना लम्बा सफर, ज़िन्दगी जाने किस मोड़ ले आये, मोड़ का क्या हर तरफ मुड़ती है, बस ज़िन्दगी जाने किस से जोड़ती है, किसे वजह और किसे अपना बनाती है, फिर नए लोग और नए नाते पनपते हैं, ऐसे ही दुनिया में लोगों से लोग मिलते हैं, जाने कहाँ होंगी इक्कीस साल और बाद, यहाँ, वहां या फिर किसी नए देश में, ज़िन्दगी साथ देती है तब तक चलेंगे, नए लोगों से नए रिश्तों से सजायेंगे सफर, अभी बहुत दूर मुझे और जाना है, इक्कीस साल का नज़ारा और देखना है, शायद तब लिख सकूँ या न लिख सकूँ, यादों के भवंडर में यूँ ही खो जाना है ! ~ फ़िज़ा   #happypoetrymonth

काश! लौट आता वो मधुर जीवन !

Image
गगन में खुली आसमान में पंछियों को उड़ते देखा जब मधुर बचपन याद आया तब परिंदों से कभी सीखा था मैंने नील गगन में उड़ते-फिरते एक डाल से दूसरे डाल पर पकड़म-पकड़ाई खेलना और पास आते ही फुर्र हो जाना बातों से कुछ और याद आया पेड़ों पर चढ़कर काली-डंडा बंदरों की तरह झलांग लगाना कितने ही विस्मर्णीय थे दिन शामों को जब घर-आँगन में दिया जलाते पीछे से बुलावा आये हाथ-मुंह धोकर हाथ जोड़ लो सद्बुद्धि के लिए दुआ कर लो कितने मासूम थे वो पलछिन आज परिंदों को देख याद आया काश! लौट आता वो मधुर जीवन ! ~ फ़िज़ा #happypoetrymonth

बहुत दूर का सफर तय हुआ जब हुआ..!

Image
यूँ ही खिड़की से जब बाहर देखा सूरज की मुस्कान को पहले देखा ताड़ के पत्तों को हिलते-डुलते देखा कुछ पंछियों को गगन में चहचहाते देखा कुछ तो बिजली के तारों पर झूलने लगीं  यही दृश्य बचपन की याद दिला गया ऐसी ही खिड़की मेरे कमरे में भी थी जहाँ से संसार की ख़ुशी झलकती थी बस फर्क सिर्फ इतना ही था तब पंछी अपने लगते थे पेड़ आमों के होते थे आज कुछ अजनबी पेड़ों को देखा  मन अनायास उन खिड़कियों में झांकने लगा बहुत दूर का सफर तय हुआ जब हुआ सोचा नहीं था तब इतनी दूर आजायेंगे चलते-चलते हम कहाँ के थे और कहाँ के हो गए? ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

एक सपना यूँ भी आया ...!

Image
कल रात शारुख आये थे सुना शूटिंग हैं यहाँ पर देखते ही मुझे गले लगाया लगे  हाथ मैंने भी बताया यहाँ सामने ही है घर मेरा देख उस तरफ पुछा मुझ से वो जो खड़ी हैं मम्मी है तुम्हारी? हामी भरते मैंने भी सर हिलाया शूटिंग करते हुए छलांग यूँ लगाया सीन कट सुना फिर बालकनी में पहुंचे  देखा मम्मी को गले लगाकर पाँव छूआ जाने क्या होने लगा डायरेक्टर ने कैमरा हम पर भी घुमाया लिए कुछ डांस सीन फिर हम भी निकल आये दूसरे दिन एक फ़ोन आया महिला की आवाज़ में नाम हमारा बुलाया फ़ोन पर बात-चीत हुई कहने लगीं रीशूट पे बुलाया सोचने लगे हम कहाँ शूट कर रहे इतने में वहां से पुछा भारततनाट्यम कर लेती हो? हमने झिझकते आवाज़ में कहा नहीं, मगर सीखा दो तो कर भी लेंगे पोज़ हंसकर बोली हरामज़ादी काहे डरती हो ग़ुस्से से हमने भी टर्राया कैसी जुबान है ये तुम्हारी अच्छी हिंदी की करती हो बदनामी? नाम क्या है तुम्हारा जनानी ? कहने लगी डॉली हृषिकेश सुनते ही फिर डाँट लगाया अपनी जगह की लाज रख कन्या भाषा कभी बुरी नहीं होती करते हैं उसे हम बेबुनियादी उसे पता नहीं था माइक के पास थी वो खड़ी शारुख क्या सब यूनिट ने सुन ली शर्म से वो 'सॉरी' ...

तो क्यों न कहीं भटक आते हैं...!

Image
नींद आजकल अच्छी आती है, मगर जाने का नाम न लेती है, किसी ख्वाब में ले जाती है, मानों भटकाना चाहती है, ख्वाब मगर अच्छी आती है, धुंदली यादों में समेट लेती है, वहां से निकलने नहीं देती है, मानों भटकाना चाहती है, यादें फिर गुदगुदा जाती हैं, तभी दिल कहीं घूम आती है, सेहर से शब् जाने कहाँ होती है, मानों भटकाना चाहती है, अब दिल भी सोच रहा है, भटकाने का ही इरादा है, तो क्यों न कहीं भटक आते हैं, चलो कहीं दूर सैर करके आते हैं ! ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

आदमी-औरत का भेदभाव यहाँ भी

Image
देख उसकी कहानी आज दर्द हुआ कहीं सीने में आज जाने कितने ही त्याग स्त्री करे उसे साधारण ही समझा जाए वहीं गर वो पुरुष करें तो हाय -हाय ! देख विन्नी मंडेला की कहानी अफ़सोस हुआ और आँखों में पानी हर तरह के भेदभाव संसार में होते हैं  आदमी-औरत का भेदभाव यहाँ भी वो भी पति करे पत्नी पर हाय-हाय ! कालकोठरी में बिताये २७ साल कार्तिकारी बनकर टिकी पत्नी बेहाल निकाल लायी पति को जेल से बाहर साथ रही हर दुःख-सुख संग बिताये पद और पत्नी में, छोड़ा पत्नी को हाय -हाय !   ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

ख्वाब को कौन रोक सका है 'फ़िज़ा'

Image
मेहकते हैं फूल मुरझाएं तो क्या गंध फिर भी सुनहरी रेहा जाती है ! कुछ दिनों के लिए ही सही जानिये अरमान संवर जाते हैं जीने के लिए ! कोई कली जब बाग़ में खिलती है हों न हों ख्वाईशें जनम ले लेतीं हैं ! आसमान चाहे खिड़की से नज़र आये उड़ने की चाह उसके भी मन में आये ! ख्वाब को कौन रोक सका है 'फ़िज़ा' बंद ही नहीं खुली आँख से भी दिखते हैं ! ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

ढलती शाम की काली रात ...!

Image
शाम ढल रही थी जैसे- जैसे उसकी उम्मीद भी जाती रही वैसे जाने क्यों दिल हसास सा रहा ऐसे न कोई आहट बिलकुल वीरान ऐसे  मानो रात निगल रही है शाम को ऐसे उसका जी घबराता, नज़रें ढूंढ़ती किसे कोई है भी तो नहीं आस-पास ऐसे जाने कैसे रात थी बहुत साल हुए जैसे किसी सोच में पड़ा मुसाफिर सा जैसे पास में ठंडा मटका नहीं सांप जैसे बदन से सिकोटकर न सो सकते ऐसे न ही इतनी रात कोई जागे ऐसे कटी रात कुछ ऐसे पंछी चेहके ऐसे तब खुली आँख देखा सेहर हो गयी जैसे हाँ ! मैं क्यों घबरा रहा था ऐसे इस रात की सेहर ही न हो जैसे? मायूसी की भी हद्द है यार कैसे  कल रात क्यों लगी लम्बी रात ऐसे जिसकी कोई सुबह ही न हो जैसे !!! ~ फ़िज़ा  #happypoetrymonth

बस आगे निकलता ही चल ...!

Image
दिल की अस्थिरता भी देखिये न ठेहरता ही नहीं एक जगह टिक के आवारा बादलों की तरह भटकता कभी इस किनारे तो कभी उस पार जहाँ कहीं मिल जाए प्यार का इज़हार बेशर्म रुक जाता है आसरे की आस में ठोकरें खा कर भी न सीखे ऐसा दिल जाने किस काम का है ये नादान दिल बंधनों के खुलने तक हो आज़ाद ये दिल उसी नहर के पानी की धारा समान जो की बहती रहती है अनजान डगर दो किनारों के बीच गुज़रती हुई प्यासों की प्यास बुझाती हुई  तीव्रगति से रास्ता बनाता तू चल बस आगे निकलता ही चल ! ~ फ़िज़ा