क्रिसमस का चुम्बन
बिस्तर की सिलवटों से निकलते कमरे से अंगड़ाई लेते हुए जब कमरे में मैं आयी उसकी नज़र मुझ पर पड़ी 'आई लव यू' की सिली-सिली हवा मेहकने लगी ! क्रिसमस के तोहफे समेटकर वो सीधे कमरे की ऒर बढ़ा दरवाज़े की चटकनी लगते ही बाँहों में भर उसने जो चूमा सीधे दूसरे कमरे ले जा उसका असीम चूमना सोचते रेह गयी साल ख़त्म या शुरू हुयी इस तरह ! ~ फ़िज़ा