सुना है इलेक्शन बस एक खेल है !!

 


हर तरफ एक खौफ सा माहौल है 

सुना है इलेक्शन का ये सब खेल है 

अब तक इतनी उत्तेजना नहीं थी कभी 

फिर आज-कल में क्या होगया ऐसा ?

सुना है इलेक्शन का ये सब खेल है !


पेहले ये नहीं तो वो पार्टी जीतेगी बस 

सब कुछ तो अच्छा ही चल रहा है 

एक साल इसे तो दूजे में उसका राज 

माहौल तो वोही है जैसे थे वैसे हैं 

सुना है इलेक्शन का ये सब खेल है !


ये खौफ क्यों? इलेक्शन ही तो है 

किसी ने कहा इस डर की वजह 

यहां की जनता ही है जिसने चुना 

ट्रम्प, निठल्ला नफरत फैलाने वाला  

सुना है इलेक्शन का ये सब खेल है !


डरना तो पड़ेगा अपने हक़ की बात है 

किसी बन्दर के हाथ में तलवार देकर  

राजा भी खुद की नाक न बचा पाया 

डरना क्या, वोट दो जनहित के लिए 

कमला को लाओ इलेक्शन तो खेल है !

सुना है इलेक्शन बस एक खेल है !!


~ फ़िज़ा 


Comments

खेल ही है वोटर बेट बोल या शतरंज के मोहरे बस :)
नेताओं के लिए तो खेल ही है।
Dawn said…
@Ravindra Singh Yadav ji, aapka bahut bahut shukriya is rachna ko apni shrinkhala mein shamil karne ke liye - bahut abhar!!!

@सुशील कुमार जोशी ji, sahi kaha aapne! Yahan aakar is rachna ko padhkar tippani dene ke liye bahut-bahut abhar!!

@डॉ टी एस दराल meri rachna ko padhkar aur yahan tippani dekar houslaafzayi ka shukriya !

@हरीश कुमार ji, aapka bahut-bahut shukriya yahan aakar meri rachna ko padhkar tippani dekar mera housla badhaneki, abhaar !!!

Popular posts from this blog

हौसला रखना बुलंद

उसके जाने का ग़म गहरा है

दिवाली की शुभकामनाएं आपको भी !