ज्योति, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
उसकी सादगी सीरत से है सूरत से नहीं
उसका दिल भी किसी हीरे से कम नहीं !
जहां गंभीर हो स्तिथि तो सवेंदन कम नहीं
वहीँ गाना बजे तो ठुमकेदार इस सा नहीं !
बातें तो सब करते हैं ये भी कोई कम नहीं
जब आँखों से बोलतीं हैं उसका जवाब नहीं !
फुर्ती है मस्ती है बच्चों सी संस्कारी कम नहीं
ये 'ज्योति', इसका प्रकाश दिये से कम नहीं !
ऐसी दोस्त सबको मिले जो फर्क करती नहीं
आज मिलो या बरसों उसका प्यार घटता नहीं !
'फ़िज़ा' यही दुआ करे तेरी खुशियों में कमी नहीं
पचास साल और आये किसी की लगे नज़र नहीं !
खुश रहती है ख़ुशी बांटकर कमज़ोर तो है नहीं
सादगी और मोहब्बत को समझना निर्बल नहीं !!!
~ फ़िज़ा
Comments