चुनाव
सुना है आजकल चुनाव चल रहा है
जानकर मैने भी उत्सुकता जताई
किसे वोट दीजियेगा इस बार आपने
जानते थे के बापू के समर्थक रहे हमेशा
इस बार किसे वोट देने का इरादा है ?
जवाब कुछ इस तरह से आया वहां से
वोट
कोई पार्टी नहीं हम किसी पार्टी के नहीं
अब तक जिसने सब ख्याल रखा हमारा
बिजली पानी और सड़क घर तक लाया
साफ़ सुथरे अस्पताल तो दवाइयाँ मुफ्त
हर मांग पूरी करने वाले को ही वोट देंगे
ढोंग रचाने आएंगे बहुत देंगे कई झांसे
फंसना न मगर अस्थायी एहसानो पर
अब तक जिसने संभाल रखा लोगों को
निस्वार्थ जरूरतें पूरी कर नेतृत्व संभाला
क्यों न मोहर उसी पर लगे इस बार भी
चुनकर लाओ अपना वही मुख्या मंत्री !
~ फ़िज़ा
Comments
Abhar!!!