कैलिफ़ोर्निया पॉपी
गुल खिले हैं बाग़ में
बाग़ में तो गलियों में
सिर्फ गलियों में नहीं
खेतों खलियानों में
केसरी चादर ओढ़े
दुल्हन सी लगती है
धरती कैलिफ़ोर्निया की
लोग बारातियों जैसे
इर्द-गिर्द घूमें उसके
तस्वीर खेंचके लगाए
फेसबुक में ये कहकर
हम यहाँ भी हो आये
कुछ भी कहा लो यारों
कैलिफ़ोर्निया पॉपी की
बात ही है निराली जैसे
जब खिले फूलों की
यूँ रंगों से भरी फुलवारी
~ फ़िज़ा
Comments