(जैसा के मैंने पेहले भी कहा है इस तकनीकी की अधिक जानकारी नहीं होने की वजह से अलफाजों को पढने में दिककत हो सकती है, मैं इसके लिऐ माफी चाहुँगी )
बडे दिनों से मैं अपनी लिखी गजल...जो के गजल की परिभाषा से बिलकुल भी मेल नही खाते ... मेरा मानना है के शायरी को जिस मीटर याने बेहर में लिखना चाहिऐ....मैं उस मुकाम तक नहीं पहुँची हुँ!!!!
किंतु जैसा कहा जाता है ...कोशिशें अकसर सफलता की ओर ले जाती हैं
मेरी भी ऍक कोशिश....ऍक परयास...देखें मुझे किस तरह से मेरे साथी इसिलाह देते हैं....
अरज किया है ....
उसी का जिकर किया करती थीं सरद हवा कभी
जो मन मंदिर में मेरे रेहता था कभी
यही रफीक था जो आज हम से शकी है
बिना कहे दिलों की बात जानता था कभी
जैसे परियों का फलक से हो उतरना धरती पे
उस की बातें मेरे दिल में थीं पोशीदा कभी
उस के हर लफज से आती थी वफा की खुशबु
किसी सौदाई की चाहत में जिसे ठुकराया कभी
अब ~फिजा~ हो जो पशेमान तो चारा कया है
अपने हाथों से गँवाईं थीं कई खुशियाँ कभी
~फिजा
ऐसा था कभी अपने थे सभी, हसींन लम्हें खुशियों का जहाँ ! राह में मिलीं कुछ तारिखियाँ, पलकों में नमीं आँखों में धुआँ !! एक आस बंधी हैं, दिल को है यकीन एक रोज़ तो होगी सेहर यहाँ !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अच्छी यादें दे जाओ ख़ुशी से !
गुज़रते वक़्त से सीखा है गुज़रे हुए पल, और लोग वो फिर नहीं आते ! मतलबी या खुदगर्ज़ी हो एक बार समझ आ जाए उनका साथ फिर नहीं देते ! पास न हों...
-
फिर नया साल आया वोही पुराने सिलसिले मास्क टीके बूस्टर संग उम्मीदों से भरा नया साल कोशिश अब भी वही है खुश रहो, सतर्क रहो नादानी से बच...
-
जिस बात से डरती थी जिस बात से बचना चाहा उसी बात को होने का फिर एक बहाना ज़िन्दगी को मिला कोई प्यार करके प्यार देके इस कदर जीत लेता है ...
-
दशहरे के जाते ही दिवाली का इंतज़ार जाने क्यों पूनावाली छह दिनों की दिवाली एक-एक करके आयी दीयों से मिठाइयों से तो कभी रंगोलियों से नए...
5 comments:
dil jo tuta aapka to ek hagama hua,
hamare dil ke tukdo par se to duniya guzar gayi.
Fiza, mera dil hazaar baar tutkar jud giya, shayad ye besharmi ki had hai,
halat ye hai ke kabhi kabhi kehna padta hai ke
"gar meri ankhen nam nahi to kya muje gam nahi."
jaanti ho gam aur maut hi sache wafadaar hain, ye jindagi aur ye khushiyan kabhi bhi chodkar chali jayengi.
lekin main, gam se hi bewafa ho giya, use pane paas ane hi nahi deta.
Rahi baat tumhari koshish ki to achi koshish hai.
kamyabi nahi mili to kya shayar to ban gaye.
ghalib dil ke behlane ko yeh khyaal acha hai.
Chinni ko wish karne ke liye lots of thanks.
bahut hi khubsurat koshish
isi tarah khubsurat prayas karte rahiye...
aur khubsurat nagme pesh karte rahiye :-)
cheers
@kumar chettan: शुकरिया....जनाब देखिऐ आप भी शायरी करने लगे
खुश रहें सदा
@nagu:शुकरिया....दाद के लिऐ बहुत बहुत ममनुन हैं आपके
खुश रहें सदा
@puneet:आपकी फरमाईशें सर आँखों पर....कोशिश ही करने का परयास कर रहे हैं
शुकरिया....दाद के लिऐ बहुत बहुत ममनुन हैं आपके
खुश रहें सदा
वाह
@ विभा रानी श्रीवास्तव: बहुत बहुत शुक्रिया यहाँ तक आने का और हमारी नज़्म को पसंद करने का,
पांच लिंकों का आनंद हम ज़रूर लेंगे. यहाँ आकर न्योता देने का शुक्रिया!
@ सुशील कुमार जोशी : बहुत बहुत शुक्रिया !
Post a Comment