Sunday, February 05, 2006

जिंदगी बहुत अनमोल है......!

जिंदगी में ईंसान बहुत कुछ सिखता है...अपने घर से...अपने पाठशाला में अधयापिकाओं से...अनया छातराओं से....किसी न किसी की जीवनी से...तो कभी आस पास की चीजों से...इन सब से बडकर जो अधयाय ऐक ईंसान....ऐक बालक या बालिका सिखती है वो है अपने ऐक मातर घर और परिवार से!!!
अकसर पढा है मैंने कि ऐक छातरा की पेहली पाठशाला और अधयाय उसकी माँ होती है....किंतु मेरे जीवन में मेरी माँ का हाथ तो बहुत बडा है मुझे ऐक औरत बनने में किंतु मेरे पिता का जो योगदान है वो बहुत बडा है...! उनहोंने, मुझे जिंदगी की कडवी सचचाईयों से उन दिनों से ही परिचय करवाना शुरु कर दिया था ....जब मैं अपनी दुनिया और जिंदगी को सिरफ अपने परिवार के इरद गिरद ही पाती थी मैं तो अनजान थी के...ऐसे भी कोई पल होंगे जहाँ हम अपने माता पिता, भाई बहन से दुर होंगे...कभी अपनी दुनिया केहने में उन लोगों का सिरफ साया होगा....साथ न होगा...!!!
ऐसे अनजाने बचपन में पिताजी के मुहावरें....बहुत गेहरे असर छोड जाती थीं....मन अकसर सोच में पड जाता और उन मुहावरों को हकीकत का रुप देकर उसे देखने और परखने की कोशिश किया करती थीं......


दुनिया में सभी अकेले हैं
इसिलिऐ अकेले होने का गम न कर
साकी अपनी जिंदगी खुद जीनी है
तु किसी साथी की तलाश ना कर
दिल बडा नादान है
जानता नहीं कया माँगता है
समझदारी इसी में है
के दिल को मना लेना है
वरना ये ऐक बहाना है
बेसबब दुख उठाना है
परेशानियों में जीना है
और मर कर भी जीना है!!!!
जिंदगी बहुत अनमोल है
तुम कया जानो कया मोल है
अचछे अचछों से पुछिऐ
जिसने काटे हैं रात भी धुप में!!!!!


~फिजा

9 comments:

kumarldh said...

kya baat hai, main khud hindi me likhna chaahta hun, par meri teevra gati se tankan ki pravratti hi mujhe rok deti hai. mera hindi tatha punjabi bhasha ka gyan kaafi acha hai. kewal ek samsaya hai ke main dono bhashaon me tankan nahi karpata athwa karta hun to bahut hi galat.
Shubhkamnaon sahit.

Manish Kumar said...

Ahindibhashi hote huye bhi aapki ye koshish sarahneey hai. Haan Hindi Vartani Mein sudhar ki gunjayish juroor hai aur wo main aapko baad mein bataoonga.

kumarldh said...

main to jagjit singh ko bhul hi giya tha.

Dawn said...

@kumar chetan: शुभकामनाओं का बहुत बहुत शुकरीया...कोशिश करें...सफलता आपके कदम चुमेंगीं ;)

खुश रहें

Dawn said...

@manish: हौसला बढाने का बहुत शुकरीया साथी....इंतजार में

Dawn said...

@kumar chetan:भुलने की बात ही कैसे कर सकतें हैं जनाब....जगजीत सिंग की आवाज की तोहीन होगी ऐसे....हमारे रेडियो बलोग में सुनने की कोशिश करें :D

PuNeEt said...

wow maza aayga
bahut khubsurat hain :-))

u are motivating me to come with a hindi blog
bt writing in this script will take a lot of time ;-)

Beautiful Blog :-))

Zyenab said...

WOW..WONDERFUL !!
Hamari dawn ne ek naya blog bana lia aur hamay khabar bhi na howi...grrrrrrr....aur woh bhi aesa k hamay ek lafz tak na samjh ayee...double grrrr..

:))

Chalo mauf kia...logon k comments zindabad..ooshi se predict kia k u have shown a great start :) Keep rockin..and providing me all the translations.. is a deal ..Okie? :P :)

Dawn said...

@puneet:खुशामदिद....सवागतम ...आप ही का इंतजार था...:)
केहते हैं देर आऐ दुरुसत आऐ...:D

वैसे इंतजार किस बात का....शुरु करें ना बलोग
चियरस ;)

@gumnaaaam: dear welcome to this sehar..:) aap kyun guurrrra rahi hain... u probably hv all my poetries..:)...try to figure out which ones am posting out the ones tht u have :D...
cheers

@nagu:दोसत, बहुत बहुत शुकरीया सराहने का...इसी तरह हौसला बढाईऐगा आगे भी...आते रहें..:)
धनयवाद हौसलाफजाई का...
खुश रहें सदा

अच्छी यादें दे जाओ ख़ुशी से !

  गुज़रते वक़्त से सीखा है  गुज़रे हुए पल, और लोग  वो फिर नहीं आते ! मतलबी या खुदगर्ज़ी हो  एक बार समझ आ जाए  उनका साथ फिर नहीं देते ! पास न हों...