मोहब्बत
तेल अवीव शहर के एक छोटे से बाजार से
गुज़रते हुए इस बेंच पर नज़र पड़ी
दिल से भरे इस बेंच को देख ख़ुशी हुई
तभी किसी ने कहा, - देखा है उस आदमी को तुमने?
वो लोगों के दिल मिलाता है खुशियां बांटता है !
ये सुनकर सब हंस पड़े के टिंडर और शादी डॉट कॉम
के होते हुए आज के युग में ये सब?
मगर ये सच है इस शहर की दास्ताँ
जहाँ एक आदमी लोगों के दिल जोड़ता है !
~ फ़िज़ा
Comments