Friday, April 10, 2020

यही थी मेरी सीख..!



मेरे जीवन के एक कण  से 
कल मेरे बेटे का राब्ता हुआ 
देखकर गले लगा और फिर 
फुट-फुट कर रोया दुलारा 
उसके आँसुंओं को देखकर 
लगा मेरा बेटा अब बड़ा हुआ 
ज़िन्दगी के रास्ते सरल होते 
जब माँ-पिता के संग रहते 
अपनी दुनिया बसाने चलते 
यही सीख दे सकी मैं उसे 
ज़िन्दगी में वही करना जो 

तुम्हें अच्छा लगे और वही 
जो तुम्हें खुश रखे जीवन में 
बाकी हर उस चीज़ से दूर 
रहना जो जीवन में दुःख दें 
ज़िन्दगी ज़िंदादिली का नाम 
जीना जहाँ ख़ुशी हो साथ 
यही थी मेरी सीख जो दी 
बेटे को उसके तेरहवें साल 

~ फ़िज़ा 

No comments:

ज़िन्दगी जीने के लिए है

कल रात बड़ी गहरी गुफ्तगू रही  ज़िन्दगी क्या है? क्या कुछ करना है  देखा जाए तो खाना, मौज करना है  फिर कहाँ कैसे गुमराह हो गए सब  क्या ऐसे ही जी...