Posts

Showing posts from September, 2021

सुनियेगा मेरा पॉडकास्ट !

Image
दोस्तों हाल ही में मैंने अपना एक हिंदी में पॉडकास्ट शुरू किया है.  ये पॉडकास्ट मैंने एंकर अप्प के ज़रिये शुरू किया है, जहाँ मैं रोज़ नए-नए, मनचाहे विषयों पर बात करती हूँ - ये है UshaDawn - Hindi Podcast   ये पॉडकास्ट आप गूगल , एप्पल पॉडकास्ट , और spotify में भी सुन सकते हैं. दर रोज़ मैं पसिफ़िक टाइम सुबह के ३ बजे पब्लिश करती हूँ - आप सुनियेगा ज़रूर ! कुछ खट्टी-मीठी बातें लेकर  आयी हूँ कुछ वक़्त बिताने  संग तुम सभी के मिलकर  जीवन की कुछ विस्मय बातें  पसंद आये तो संग चलना   नहीं आये तो कहते जाना  साझेदारी है मिलकर करना  प्रतिक्रिया जो भी हो दे देना  मगर मेरा ये पॉडकास्ट तुम  ज़रूर सुनना दोस्त हो आखिर ! ~ फ़िज़ा

मेरी भाषा हिन्दी !

Image
  मेरे ख्वाब, मेरी सोच, मेरे बोल, मेरे ख्याल , सभी कुछ जेहन में मेरे , यूँ सजकर संवरकर हैं, वो प्रेम हो या क्रोध, एहसास हो या भावना, कविता हो या गद्य या  हो कहानियाँ दिल में  सभी आते हैं हिंदी में  आत्मविश्वास जगाता  हिन्दी भाषा है वो दाता  मधुर, सरल, सहज है  बोलने, समझने में है  बदलती सबकी काया ! ~ फ़िज़ा  हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं !