चाय की चुस्की
चाय की पत्ती पानी संग
कुछ उबाल दूध चीनी का
ढेर सारा प्यार दोस्ती का
चाय की चुस्की में मानों
सुख मिले सारे संसार का
दोस्ती और चाय के किस्से
जग-ज़ाहिर हैं कई ज़माने से
एक चुस्की और गयी थकान
गुज़रे कई सालों के साथ आयी
कई किस्से कहानियां बचपन की
वो अदरक की चाय और प्रशंसा
चुस्की बाद सभी का दुलार - प्यार
मानों एक लम्बे सफर के बाद का
ठहराव !!!
~ फ़िज़ा
Comments
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (20-06-2021) को 'भाव पाखी'(चर्चा अंक- 4101) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
अनिता सुधीर
उम्दा ...
Abhar!