Posts

Showing posts from June, 2021

पितृ-दिवस की शुभकामनाएं - अच्चा

Image
  पिता की उंगली पकड़ कर चलना  ये तो पैदा होते ही सिखाया माँ ने  उंगली पकड़ते चलते सँभलते हुए  हर इच्छाएं मेरी पूरी की हमेशा से  कभी किसी बात से डर भी होता तो पिता की आड़ में रहकर कहते  जब कोई बात मनवानी हो माँ को   पिता के नाम का ही डर जताती वो   हर-उतार चढाव में ज़िन्दगी के मेरे  एक हौसला, साथी ढाल बनके रहे  वो शख्स जिसे सिर्फ याद करने से  दुनिया भर की खुशियां हौसले मिले  ~ फ़िज़ा 

चाय की चुस्की

Image
  चाय की पत्ती पानी संग  कुछ उबाल दूध चीनी का   ढेर सारा प्यार दोस्ती का  चाय की चुस्की में मानों  सुख मिले सारे संसार का    दोस्ती और चाय के किस्से  जग-ज़ाहिर हैं कई ज़माने से  एक चुस्की और गयी थकान  गुज़रे कई सालों के साथ आयी  कई किस्से कहानियां बचपन की  वो अदरक की चाय और प्रशंसा  चुस्की बाद सभी का दुलार - प्यार मानों एक लम्बे सफर के बाद का  ठहराव !!! ~ फ़िज़ा