जीवन तो है चलने का नाम ...!
जीवन है चलने का नाम
देते यही सबक और धाम
कुछ लक्ष्य जीवन के नाम
रख देते हैं समाज में पैगाम
चंद गंभीरता से पहुँचते मुकाम
मगर ज़िन्दगी के ख़ुशी के नाम
कर देते अपने आप को कुर्बान
ज़िन्दगी इतनी सस्ती और कम
कब हुई दोस्तों ऐसे सरे आम
जीवन तो है चलने का नाम
~ फ़िज़ा
#shradhanjali #sushantsignrajput #manasikavasaad #mentalillness #depression #seekhelp
Comments