Posts

Showing posts from March, 2015

मोहबब्त हर किसी से नहीं होती है ....!!

Image
कयी महीनों के दौरान उसमें  एक बदलाव सा आया है  हालात ने उसे अपने साथ की आदत डलवाया है ! उसे देख बहुत दिनों बाद मेरे अंदर एहसास जगाया है  वो बदला तो हालात से  मगर जज़्बात आज भी वही है ! उसकी बातें किसी से थी मगर  उसकी मुस्कान अब भी वही है  भोली सी बातें, भोली सी हंसी  वही मोहब्बत की गुदगुदाहट है ! हालात कैसे भी हों आज या कल एहसास तब भी और अब भी यही है  दिलों में संजोये रखना ये प्यार क्यूंकि  दुनिया से नज़र लगने का धोका है ! भुलाना नहीं ये प्यार  किसी  सूरत  मोहबब्त हर किसी से नहीं होती है !! ~ फ़िज़ा 

मौसम की तरह वो बहार बनके आया

Image
मौसम की तरह वो बहार बनके आया खिलता हुआ तो कभी फलता हुआ आया जिसे देखता वो उन्हें अपने पास लाता गया  मिलनसार था वो मौसमों की तरह लेहराता गया  फिर ना चाहते एक वो मौसम भी आया  पतझड की तरह वो उसे भी साथ ले गया  दरख्त की तरह तो दरस की तरह यादें छोड़ गया  बैठें हैं उसकी छाँव में आज यादें ही सिर्फ  रेहा गया  ~ फ़िज़ा 

क्यूं मन पिघलता है जब मोहब्बत है?

Image
मुझ से मोहब्बत को मोहब्बत है ये जानते हुये भी के मुझे मोहब्बत है कैसे ना रोक पाऊँ अपने आपको, मोहब्बत है जो भी प्यार से मिले मुझे मोहब्बत है क्यूं मन पिघलता है जब मोहब्बत है? कैसा ये असर है कैसा खुमार ये मोहब्बत है …. ~  फ़िज़ा