खयालों में बस गया बिन बताये मेहमान.. :)
उम्र गुज़ारेंगे हम कभी यहाँ तो वहां
कभी अधूरी मुलाकाते भी होती है यहाँ
बातें चंद ही हुई हसते-मुस्कुराते जहां
ज़िंदगी भर की निशानी ले चले यहाँ से वहां
आधी मुलाकात, अधूरी बात मगर हैरान
खयालों में बस गया बिन बताये मेहमान
ऐसा क्यूं के दूर जाकर ही समझे कोई अधूरी ज़ुबान
कैसे और कब कोई ना जाने अधूरे हुये मेहरबान
सोचे 'फ़िज़ा' इस अधूरे-आधे इज़हार-ए- सुभान
होती है पेहचान भले ही अधूरे दिल जवान
~ फ़िज़ा
Comments