Posts

Showing posts from February, 2023

चैरिटी का चादर

Image
 चैरिटी का नाम कुछ इस तरह  इस्तेमाल करते हैं हर जगह  मानों कोई एहसान जिस तरह  मदत की उम्मीद करते है कभी  दिलदार समझ कर ही आते हैं  देने वाले का गुरुर जब देखते है  चैरिटी का ओढ़ा चादर उससे  निकलकर नंगा कर देता है  कभी पैसा अँधा करता है हर कहीं पैसे का शोशा है  अमीर गरीब का खेला है ! ~ फ़िज़ा 

उसके होंठों से

Image
उसकी तलब या मेरी तड़प समझ लो  उसके होंठों से लगे मेरे होंठ  प्यास या हवस की व्याकुलता  जब मिले, कण-कण से बुझाती तृष्णा  होठों से होकर जुबां से गुज़रते हुए  हलक से जब वो गरमा गरम  गुज़रती है तो वो किसी  कामोन्माद से कम नहीं  ये एहसास सिर्फ अनुभव है  आजमा के देखिये कभी ! ~ फ़िज़ा