Posts

Showing posts from January, 2022

ज़िन्दगी का नाम है चलना

Image
ज़िन्दगी का नाम है चलना  बाकि सब नियति का खेलना  कुछ प्यारी ज़िन्दगी का जाना  कुछ प्यारी ज़िन्दगी का आना  मगर यादों की पुड़िया बनाना  वही है आखिर में रहा जाना  क्यूंकि जीवन का नाम है जीना  जीवनदान का दें हम नगीना   हर ज़िन्दगी न हो पाए बचाना  एक ज़िन्दगी ही सही, रचना  ज़िन्दगी का नाम है चलना ! ~ फ़िज़ा  

उसके जाने का ग़म गहरा है

Image
  जिस बात से डरती थी  जिस बात से बचना चाहा  उसी बात को होने का फिर  एक बहाना ज़िन्दगी को मिला  कोई प्यार करके प्यार देके  इस कदर जीत लेता है दिल  न हम जी पाते हैं उसके बगैर  मरते हैं पर उसकी हर अदा पर  ज़िन्दगी जीने का एक बहाना  जो देती है सभी को हर पल  उसके जाने का ग़म गहरा है  जिस कदर वो नस-नस में बसी  मुश्किल है इस दर्द की हद पाना  ज़र्रे-ज़र्रे में है यादों का नगीना   समझ न आये उसके जाने का  या फिर उसके ज़िंदादिली का  जश्न मनाएं !?! ~ फ़िज़ा