Posts

Showing posts from June, 2020

जीवन तो है चलने का नाम ...!

Image
जीवन है चलने का नाम  देते यही सबक और धाम   कुछ लक्ष्य जीवन के नाम  रख देते हैं समाज में पैगाम  चंद गंभीरता से पहुँचते मुकाम  मगर ज़िन्दगी के ख़ुशी के नाम  कर देते अपने  आप को कुर्बान  ज़िन्दगी इतनी सस्ती और कम  कब हुई दोस्तों ऐसे सरे आम  जीवन तो है चलने का नाम  ~ फ़िज़ा  #shradhanjali #sushantsignrajput #manasikavasaad #mentalillness #depression #seekhelp

इंसान नहीं न तू बना?

Image
जातिवाद क्या है ये इस कदर अज्ञात था  प्राथमिक कक्षा में रंगभेद तो पढ़ाया गया  मगर तब उसे औरों की परेशानी बताया  विशेषाधिकार में जीते हैं बहुत कम जानते हैं शायद इसी वजह से जातिवाद, अस्पृश्यता  एक कहानी, एक खबर और एक सबक  जो पाठशाला में सभी को पढ़ाया जाता है  कितने इन कहानियों से हकीकत को समझते ? इसका तो कोई भी अनुमान नहीं लगाया  मगर परीक्षा में अंक सभी को अव्वल मिला  पढ़-लिखकर विद्वान तो बने मगर इंसान नहीं  भेद-भाव के लिए कुछ नहीं तो कारण कई ढूंढे रंग-भेद , तो जातिवाद, तो कभी धर्म-भेद  जब इन सब से दिल भर जाए सभी का तो  लैंगिक भिन्नता को ही एक खिलौना बना दिया  सबसे अधिक अकल्मन्द ये कैसा तू बन गया ? सबकुछ बन गया, बहुत कुछ कमा लिया मगर  इंसान नहीं न तू बना? इंसान नहीं तू बना! ~ फ़िज़ा  #blacklivesmatter , #NoJusticeNoPeace, #StopRacism