Posts

Showing posts from March, 2020

देखो न छूना न मुझे यूँही तुम

Image
देखो न छूना न मुझे यूँही तुम  कहीं प्यार के बहाने दे न दो  मुझे कुछ तोहफे में वायरस जो  मुझे रखे दूर तुम से भी  और मेरे सभी अपनों से भी   मैं भी खो  दूँगी मेरा सवेरा  मेरा आसमान ज़मीन साया  खुदा आज़ादी कारण्टीन से  कहीं आजीवन बंदी न बना दे  हुज़ूर मेरे तस्सवुर की कसम है  मुझे ख़यालों में चाहो दिल में मगर छुओना इस कदर के मैं  रहूं  दूर  इस  जहाँ से भी और  जाऊ यूँही बिना वजह हुज़ूर  ! ~ फ़िज़ा 

आओ संग दूर बहुत दूर हमें जाना है

Image
दूर बहुत दूर मुझे जाना है  बादलों के उस पार जाना है  सफर लम्बा है मगर हौसला है  कठिन रास्ते दूर मंज़िल जाना है  ज़िन्दगी के खेल में चलते जाना है  संग साथ हों तो सफर चल जाना है  आओ संग दूर बहुत दूर हमें जाना है  ~ फ़िज़ा 

कॅरोना ने आज सभी को ज़ब्त कर लिया

Image
बचपन में सुनी थी कई कहानियां  कभी नानी कभी मासी की ज़ुबानियाँ  जब पड़ा  पृथ्वी पर ज़ुल्म की बौछारियाँ   और कई कारणवश हुए भी बरबादियाँ  तब निःसंवार करने पैदा हुए अवतरणियां  काल का क्या बदलना है समय के साथ  और इंसान की बदलती नियति के समक्ष   बिगड़ने लगा संतुलन और संयम प्रकृति का  एक बलवान रूप विषाणु हुआ पैदा इस बार  लगा मचलाने इंसान को हर कोने-कोने पर  रंगीला, फूलों सा सुन्दर खिला-खिला सा  नाम जिसका कॅरोना लगे हैं मोहब्बत सा  किसी के छूने से तो छींख से जकड ले ये  कमसिन मोहब्बत का बुखार हो किसी का  जो चढ़े तो फिर आग का दरिया सा ही लगे  पार जिसने भी लगाया जान लेकर ही रहा है  इंसान के अहंकार को प्रकृति की ललकार है  बहुत ऊँचा न उड़ रख तो डर किसी का नादाँ  इंसान और प्रकृति में बढ़ गया अस्मंजसियां   बिगड़ गया संतुलन प्रकृति और इंसान का   कॅरोना ने आज सभी को ज़ब्त कर लिया  सिमित दीवारों के बीच जैसे कालकोठरियाँ  फासले बनाये र...

मेरे नन्हे फ़रिश्ते!

Image
तुम्हारी चंचल अठखेलियों से  वक़्त अच्छा गुज़र गया जैसे  याद तो है मुझे, माँ तो हूँ वैसे  मगर कब तुम संग खेलते ऐसे  मैं रेह गयी बच्ची तुम संग जैसे  जाने कब, तुम हुए तेरह के ऐसे  बस आँखों के सामने ही जैसे   देखते बढ़ गए वो नन्हे हाथ-पैर  जल्दी ही छू भी लोगे मेरे काँधे  और बढ़ भी जाओगे वहां से आगे  थोड़ा धीरे बढ़ो, थोड़ा खेलने दो  कुछ देर और मेरा बचपन सेहला दो  मेरे नन्हे फ़रिश्ते! तुम रहोगे सदा इस दिल में वही   नादाँ, भोले, प्यारे सभी को भाते  नन्हें राही ! जन्मदिन मुबारक हो!!! ~ फ़िज़ा